झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाकुलिया प्रखण्ड अन्तर्गत कालियाम ग्राम पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया

चाकुलिया प्रखण्ड अन्तर्गत कालियाम ग्राम पंचायत में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक-44 बहरागोड़ा , प्रमुख एवं उप प्रमुख चाकुलिया उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में अलग-अलग विभागवार स्टॉल लगाया गया था।जिसमें मुख्यमंत्री फुलो-झानो योजना के तहत 11 महिलाओं को लाभ दिया गया।आपूर्ति विभाग की ओर से 793 लोगों को धोति-साड़ी वितरण किया गया एवं 6 लोगों को नया कार्ड वितरण किया गया।साथ हीं 100 कम्बल , 32 मच्छरदानी का वितरण किया गया।साथ हीं समाजिक सुरक्षा के तहत 27 लोगों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।साथहीं शिविर में पशुपालन विभाग की ओर से 20 किसानों को पशु हेतु दवा उपलब्ध कराया गया एवं 37 किसानों ने मुख्यमंत्री पशुधन के तहत आवेदन दिया।कृषि विभाग के स्टॉल में 21 कृषकों ने के0सी0सी0 हेतु आवेदन किया एवं बिरसा फसल.विस्तार योजना के तहत ब्लॉक चेन के माध्यम से 24 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया।सहकारिता विभाग में धान अधिप्राप्ति हेतु पांच लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया बाल विकास परियोजना की ओर से सावित्री वाईफुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत 133 आवेदन प्राप्त किया गया।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से दो नया चापाकल एवं 06 चापाकल मरम्मति हेतु आवेदन प्राप्त हुआ।मनरेगा के तहत 21 नया जॉबकार्ड एवं 10 नवीनीकरण हेतु आवेदन प्राप्त हुआ स्वास्थ विभाग की ओर से 20 लोगों को कोविड-19 वुस्टरडॉज लगाया गया।आयुष्मान भारत में पांच लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। श्रम विभाग की ओर से पांच श्रम कार्ड बनाया गया। शिविर में चाकुलिया प्रखण्ड विकास पदाधिकारी देवलाल उरॉव एवं अंचलाधिकारी जयवन्ती देवगम के साथ सभी विभागों के पदाधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित थे ।*=============================*