झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण दो नवंबर से आरंभ

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण दो नवंबर से आरंभ

कार्यपालक पदाधिकारी श्री सुरेश यादव के निर्देश में कैंप 2 नवंबर को झंडा सिंह मध्य विद्यालय में आयोजित
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के निर्देश में द्वितीय चरण के तहत आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन दो नवंबर को झंडा सिंह मध्य विद्यालय में किया जा रहा है।
कार्यपालक पदाधिकारी ने अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है एवं आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कैंप के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया गया है ताकि अधिक से अधिक लोग आयोजित कैंप में पहुंचकर सरकार की योजना का लाभ ले सकें
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम 3 नवंबर को गुरु नानक मध्य विद्यालय पांच नवंबर को ब्लू बेल्स स्कूल डिमना रोड, सात नवंबर को आज आश्रय गृह कुमरूम बस्ती डिमना, 9 नवंबर को कौशल विकास केंद्र पारडीह ,11 नवंबर को दाईगुटू आश्रय गृह एवं 14 नवंबर को एमओ अकैडमी ओल्ड पुरुलिया रोड में आयोजित किया जाएगा। आवश्यकता के अनुसार किसी अन्य कार्य दिवस में भी कैंप का आयोजन किया जा सकेगा।
कार्यपालक पदाधिकारी ने नगर निगम के संबंधित विभाग / अन्य संबंधित विभाग खाद्य आपूर्ति विभाग ,राशन कार्ड डिपार्टमेंट, विधवा वृद्धा पेंशन ,आधार कार्ड , स्वास्थ्य विभाग, अन्य संबंधित विभागों को कैंप में उपस्थित होने को कहा है।
*=============================*
*=============================*सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आप की योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार’ द्वितीय चरण 1 से 14 नवंबर तक चलाया जाएगा

सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार’ द्वितीय चरण 1 से 14 नवंबर तक चलाया जाएगा। 1 नवंबर से 11 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें बहरागोड़ा प्रखंड का पाथरा पंचायत, मुसाबनी का पश्चिम मुसाबनी, घाटशिला का हेंदलजुड़ी , जमशेदपुर का ब्यांगबिल , पोटका का जुड़ी और गंगाडीह चाकुलिया का कालियाम, डुमरिया का खैरबनी पटमदा का कुमीर , गुड़ाबांदा का फॉरेस्ट ब्लॉक धालभूमगढ़ का मोदाशोली शामिल हैं।
12-22 अक्टूबर तक संचालित राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ का पहला चरण जिले में सफलता पूर्वक समाप्त हो चूका है। पूर्वी सिंहभूम जिला में प्रथम चरण में कुल 122 पंचायत स्तरीय एवं नगर निकायों में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित किए गए जिनमें करीब 2 लाख 26 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं और इसके साथ ही कुल 1 लाख 77 हजार से ज्यादा आवेदनो का निष्पादन भी हो चूका है। पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा सुयोग्य लाभुकों को जोड़ने का यह अभियान पूर्वी सिंहभूम जिले में काफी सफल रहा जहां राज्य में सबसे ज्यादा आवेदन इस जिले में प्राप्त हुए हैं।
मुख्यमंत्री के द्वारा गांव-गरीब तक शासन प्रशासन का पहुंच सुनिश्चित करने तथा ग्राम पंचायत में ही अधिकारियों को भेजकर आम जनता को योजनाओं का लाभ देने के उद्देश्य से आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ पूरे राज्य में काफी सफल रहा। ग्रामीणों को प्रखंड और जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े इसलिए अधिकारियों ने पंचायतों में पहुंचकर योजना का लाभ दिलाया
जिला उपायुक्त विजया जाधव ने पहले चरण के सफल संचालन एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी पर खुशी जताते हुए कहा कि इस अभियान की सफलता ही आम जनता को ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ दिलाने एवं सरकार की योजनाओं से अवगत कराने पर निर्भर थी जिसमें जिला प्रशासन सफल रहा। उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई योग्य लाभुक वंचित नहीं रह जाएं इसका विशेष ध्यान रखा गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन हो या मुख्यमंत्री पशुधन विकास ऐसी योजनाएं ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काफी अहम होंगे। सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत किशोरियों को लाभान्वित किए जाने का कार्य हुआ जिससे स्कूल में पढ़ने वाली छात्रात्रों को पठन-पाठन के लिए आर्थिक आजादी, बाल विवाह जैसी कुरीतियों का समापन तथा महिला सशक्तिकरण पर बल देना रहा। फुलो-झानो आशीर्वाद योजना के माध्यम से हड़िया दारू बेचने का कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानजनक रोजगार का अवसर प्रदान किया गया। सर्वजन पेंशन योजना से बुजुर्गों एवं निराश्रितों को एक आर्थिक सहायता प्रदान करने की कोशिश की गई। जिला उपायुक्त ने कहा कि जानकारी के अभाव में सरकार की योजनाओं का लाभ लोग नहीं ले पाने वाले सुयोग्य लाभुकों के हित में यह अभियान काफी उपयोगी रहा।
जिला उपायुक्त ने अभियान के सफल संचालन में सहभागिता एवं सहयोग के लिए सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा अभियान के क्रियान्वयन में मजबूती से डटे रहने के लिए जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, विभागीय पदाधिकारी, प्रखंड के सभी पदाधिकारी एवं सभी कर्मियों का विशेष धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया । उन्होने राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी अभियान के प्रस्तावित दूसरा चरण (01-14 नवंबर) में भी समस्त जिलावासियों एवं माननीय जनप्रतिनधियों तथा जिले के पदाधिकारियों/कर्मियों से भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा की है।
*=============================*
*=============================* दो नवंबर को गुड़ाबान्दा प्रखण्ड अंतर्गत सिंहपुरा पंचायत जनता दरबार का आयोजन किया जाना है

दो नवंबर को गुड़ाबान्दा प्रखण्ड अंतर्गत सिंहपुरा पंचायत एवं तीन नवंबर को घाटशिला प्रखण्ड अंतर्गत झांटीझरना पंचायत में जनता दरबार का आयोजन किया जाना है। जिसमें सांसद, जमशेदपुर लोकसभा, विधायक, बहरागोड़ा / घाटशिला विधानसभा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। ग्रामीण जनों के समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने एवं सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक सुयोग्य लाभुकों तक लाभ पहुंचाने यथा – स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनबाड़ी, मतदाता सूची का अद्यतन, राशन, विभिन्न पेंशन, आवास, बैंक ऋण, के०सी०सी०, पी0एम0 किसान योजना (E-KYC), भूमि संबंधी वाद, म्यूटेशन वाद, मनरेगा, जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बैंक संबंधी, बिजली, पेयजल, मुकदमा संबंधी, यू०आई०डी०, श्रम, कौशल विकास, नियोजनालय, कल्याण, कृषि संबंधी, जे०एस०एल०पी०एस० से संबंधित, मत्स्य आदि योजनाओं से संबंधित आवेदनों का निष्पादन किया जायेगा। आयोजित जनता दरबार में प्रखण्ड स्तरीय विभागीय कर्मचारी पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक उपस्थित रह कर प्राप्त जन शिकायतों का ससमय निष्पादन करेंगे।
उपायुक्त ने जिले के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि दो नवंबर एवं तीन नवंबर को आयोजित जनता दरबार में निश्चित रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।
*=============================*
*=============================*
मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पश्चिम मुसाबनी पंचायत भवन मे आपकी योजना-आपकी सरकार-आपको द्वार कार्यक्रम का आयोजन भव्य रूप से किया गया जिसमें सभी विभागों के स्टाल लगाए गए। दूर दराज से आये हुए ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बिस्तृत रूप से जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी ने दिया एवं ग्रामीण लाभान्वित हुए, साथ ही साथ योजनाओं की ऑन स्पॉट स्वीकृति दी और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।
आज के शिविर में 1983 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 856 आवेदनों का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया। आज के शिविर में प्राप्त आवेदन हुए जो निम्न प्रकार है। वृद्धा पेंशन 43 आवेदन, जाति प्रमाण पत्र-21, आय प्रमाण पत्र 26, आवासीय प्रमाण पत्र 12, लगान अदायगी 1, मृत्यु प्रमाण 03, जन्म प्रमाण पत्र 02, मुख्य मंत्री रोजगार सृजन-49, सीसीएल लोन 03 समुह को दिया गया। मनरेगा में दीदी बाड़ी 01, नया राशन कार्ड 12 लोगों ने आवेदन दिया गया। राशन कार्ड में नाम डिलीट-23, मत्स्य विभाग के 01 दिवसीय प्रशिक्षण एवं 05 दिवसीय प्रशिक्षक दिलाकर आय के साधन को बड़ाने का प्रयार किया गया। सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 18 आवेदन प्राप्त हुआ। आयुस्मान कार्ड 26 लाभुकों ई-श्रम पोर्टल पुराना पंजीकरण 96, ई-श्रम पोर्टल नया पंजीकरण- 156, श्रमाधान पोर्टल नया पंजीकरण-67, सोना सोबरन धोती साड़ी लुंगी -157, प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण- 157 लाभुकों के द्वारा आवेदन प्राप्त किया गया। ठंड से बचने के लिए कुल 210 लाभुकों के बीच कंवल का वितरण किया गया। शिविर में आवास, मनरेगा, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग के आवेदन भी प्राप्त किया गया है। कई आवेदन का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया।
*=============================*