जमशेदपुर- चैंम्बर आफ कामर्स के चुनाव में उपाध्यक्ष जनसंपर्क व कल्याण पद के प्रत्याशी मुकेश मित्तल ने मतदाताओं से एक अपील जारी करते हुए कहा है़ कि चैंम्बर के मतदाता संतुलित होकर मतदान करें एवं ईमेल पर आने वाली अपनी यूजर आईडी, पासवर्ड व मोबाईल में आने वाली ओटीपी किसी के साथ साझा नहीं करें। चूँकि चुनावी प्रक्रिया रिमोट ई वोटिंग द्वारा होनी सुनिश्चत है़, अतः मैं कोल्हान के कामर्शियल टैक्स के सभी सम्मानित अधिवक्ताओं एवं चार्टर्ड एकाउंटेंटस से विशेष अनुरोध करता हूँ कि प्रोफेशनल एथिक्स का ध्यान रखते हुए यह प्रयास करें कि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी हो। शतप्रतिशत यह प्रयास हो कि कोई भी आईडी पासवर्ड व ओटीपी का उपयोग तीसरा व्यक्ति नहीं करे, स्वयं मतदाता ही वोट दें।
सम्बंधित समाचार
मिथिला सांस्कृतिक परिषद जमशेदपुर की नई कार्यकारिणी वर्ष 2024- 2026 द्विवार्षिक चुनाव में वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा चतुष्कोणीय मुकाबला में साकची क्षेत्र में माला चौधरी ने पचास मतों के अंतर से वर्तमान अध्यक्ष शिशिर कुमार झा को पराजित किया
विश्व आदिवासी दिवस पर विधायक संजीव सरदार ने बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत प्रतिनिधि को तोहफा भेंट किए
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर कुणाल षाड़ंगी ने दिया बहनों को सेनेटरी पेड वेंडिंग मशीन का तोहफा