झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

चाईबासा में जयंती पर याद किए गए स्व. कार्तिक उरांव, कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

चाईबासा में जयंती पर याद किए गए स्व. कार्तिक उरांव, कांग्रेसियों ने दी श्रद्धांजलि

चाईबासा : जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से स्व. कार्तिक उरांव की जयंती चाईबासा कांग्रेस भवन में मनाई गई. इस दौरान स्‍व.कार्तिक उरांव की तस्वीर पर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया गया.इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि उनका सम्पूर्ण जीवन एक कर्मयोगी का था. एक गरीब किसान परिवार में जन्म लेकर शिक्षा व शोहरत की उंचाईयों को छूने वाले स्व. कार्तिक उरांव सदैव समाज व राष्ट्र की प्रगति के लिए सोचते थे. जनजातीय समाज में शिक्षा की अलख जगाई थी. सन् 1959 ई. में उस समय के सबसे बड़े पावर स्टेशन का प्रारूप ब्रिटिश सरकार को झारखंड के इसी सपूत ने दिया था. इसे दुनिया ‘‘हिंकले प्वाइंट’’ के नाम से जानती है. वे कठिन परिश्रम और उच्च विचार में विश्‍वास रखते थे. वे काम से कभी थकने वाले नहीं थे. उनकी कर्मठता, कर्त्‍वव्यनिष्ठता, लगनशीलता और ईमानदारी का गुणगान केवल झारखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लोग करते हैं. आज उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष अम्बर राय चौधरी, रंजन बोयपाई, सांसद प्रतिनिधि राज कुमार रजक, त्रिशानु राय, जितेन्द्र नाथ ओझा, सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हांसदा, प्रखंड उपाध्यक्ष आकाश पूर्ती, इंटक के तुरी सुंडी, विजय सिंह तुबिद, राजेन्द्र कच्छप, जगदीश सुंडी, सकारी दोगों, सुशील कुमार दास, मनीष दोगों, कार्तिक बोस आदि अन्य कई लोग मौजूद थे