झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बसंत सोरेन और कुमार जय मंगल चौबीस घंटे के भीतर शपथ लेने वाले विधायक बने, सीएम ने भाई को सिखाया संस्कार

बसंत सोरेन और कुमार जयमंगल ने बुधवार को विधानसभा के विशेष सत्र में विधायक पद की शपथ ली. इसी के साथ दोनों जीत के चौबीस घंटे के भीतर विधायक पद की शपथ लेने वाले झारखंड विधानसभा के विधायक बन गए हैं. बसंत सोरेन के शपथग्रहण के बाद सीएम ने उन्हें विपक्ष समेत सभी विधायकों का आशीर्वाद लेने की नसीहत दी. सीपी सिंह समेत तमाम विपक्षी विधायकों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया.

रांची: बसंत सोरेन और कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने बुधवार को विशेष सत्र में विधायक पद की शपथ ली. इसी के साथ दोनों झारखंड के पहले ऐसे दो विधायक बने हैं जिन्हें चुनाव जीतने के चौबीस घंटे के भीतर विधायक पद की शपथ लेने का मौका मिला. दस नवंबर को दुमका सीट पर हुए उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन ने भाजपा की लुईस मरांडी को शिकस्त दी थी, जबकि कुमार जय मंगल ने बेरमो में भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र महतो बाटुल को हराया था.
दोनों इस मामले में भाग्यशाली रहे क्योंकि चुनाव जीतने के अगले ही दिन सरना आदिवासी धर्म कोड को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र होना था. धर्मकोड पर जब मुख्यमंत्री अपना पक्ष रख रहे थे उसी समय दोनों नवनिर्वाचित विधायक सदन परिसर में पहुंचे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्पीकर से आग्रह किया कि सरना धर्म कोड का प्रस्ताव पारित होने से पहले ही दोनों को शपथ दिला दी जाए, ताकि दोनों युवा विधायक एक बड़े इतिहास का गवाह बन सके. मुख्यमंत्री का संबोधन पूरा होने के बाद स्पीकर ने दोनों युवा नेताओं को विधायक पद की शपथ दिलाई.
शपथ लेने के बाद नवनिर्वाचित विधायक बसंत सोरेन रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए आगे बढ़े, तब मुख्यमंत्री ने उन्हें इशारा करते हुए सभी अग्रजों का आशीर्वाद लेने के लिए कहा. इशारा समझते ही बसंत सोरेन हाथ जोड़कर सबसे पहले विपक्षी खेमे की तरफ बढ़े और हाथ जोड़ते हुए सभी अग्रज विधायकों का अभिवादन किया. सीपी सिंह बाबूलाल मरांडी समेत तमाम विधायकों ने उन्हें आशीर्वाद भी दिया. बाद में कुमार जय मंगल ने भी सभी विधायकों का अभिवादन किया.