झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्रिटिश संसद में कृषि कानूनों पर चर्चा को लेकर भारत ने जताया कड़ा विरोध हाई कमिश्नर तलब

*भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ रजरप्पा पहुंचे. जहां उन्होंने पत्नी संग मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कर पूजा- अर्चना की*

*भारत ने ब्रिटिश संसद में कृषि कानूनों पर चर्चा को लेकर मंगलवार को कड़ा विरोध जताया केंद्र सरकार ने ब्रिटिश हाई कमिश्नर को तलब किया और ब्रिटिश संसद में हुई चर्चा को लेकर अपनी कड़ा आपत्ति दर्ज की. 
विदेश सचिव ने मंगलवार को ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब किया और ब्रिटिश संसद में भारत के कृषि सुधारों पर बहस को अवांछित और विवादास्पद बताते हुए सख्त ऐतराज जताया. विदेश सचिव ने ब्रिटिश सरकार को यह स्पष्ट कर दिया है कि यह किसी अन्य लोकतांत्रिक देश की राजनीति में पूरी तरह से दखलंदाजी है. उन्होंने तथ्यों को तोड़मरोड़ कर पेश कर रहे ब्रिटिश सांसदों से वोट बैंक की राजनीति से दूर रहने की सलाह दी, खासकर सहयोगी लोकतंत्र के बारे में ऐसी कवायद को लेकर आगाह किया*

*पश्चिम बंगाल चुनाव: नंदीग्राम में किराये के घर पर ठहरीं ममता बनर्जी कल भरेंगी नॉमिनेशन*

नंदीग्राम : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों के मतदान के पहले चरण में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को नंदीग्राम पहुंची हैं. उन्हें बुधवार को यहां से अपना नामांकन पत्र डालना है. नंदीग्राम में एक अप्रैल को वोटिंग होनी है. दिलचस्प बात यह है कि ममता यहां पर एक पार्टी कार्यकर्ता के घर पर किराये पर रुकी हैं.
ममता यहां मंगलवार को कैंपेन के लिए पहुंची हैं वह रात भर यहां रुकेंगी. जानकारी है कि यह घर सेना के एक पूर्व जवान का है. ममता के यहां ठहरने के साथ ही यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 
बता दें कि नंदीग्राम में अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के बाद वह पहली बार नंदीग्राम आई हैं. उन्होंने घोषणा की थी कि वह इस बार का चुनाव नंदीग्राम की सीट से लड़ेंगी. नंदीग्राम में इसके पहले उन्हीं के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी विधायक थे, लेकिन उन्होंने दिसंबर में पार्टी छोड़ दी थी और बीजेपी में शामिल हो गए थे. अधिकारी भी यहीं से चुनाव लड़ रहे हैं. अधिकारी ने बीजेपी में शामिल करने के बाद ममता को चुनौती दी थी. अधिकारी का नंदीग्राम में काफी वर्चस्व रहा है. महीनों से उनकी तृणमूल के नेताओं से अनबन चल रही थी. पार्टी के कई वरिष्ठ सांसदों ने उनसे बात करने की कोशिश की थी लेकिन मामला नहीं सुलझा था जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया और बीजेपी के साथ चले गए.
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए चुनाव 27 मार्च से शुरू हो रहा है. जबकि अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा. मतगणना 2 मई को होगी.*

*मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईएसएल, वेदांता समूह बोकारो द्वारा संचालित किए जाने वाले पचास नंदघर का ऑनलाइन उदघाटन आज विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष से किया

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि ईएसएल वेदांता समूह द्वारा बोकारो जिले में बड़ी संख्या में नंदघर संचालित करना सराहनीय कदम है। नंदघरों के शुभारंभ होने से ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित आंगनबाड़ी केंद्रों को नया चेहरा देने का कार्य प्रारंभ हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उक्त बातें मुख्यमंत्री ने आज झारखंड विधान सभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष से ईएसएल, वेदांता बोकारो द्वारा नंदघर के उदघाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं
मुख्यमंत्री ने कहा कि वेदांता समूह बोकारो जिले में स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष कार्य योजना बनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आम जनता के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु आप कार्य करें। आम लोगों को आप जितनी सहूलियत देंगे वह लोग हमेशा आपके साथ खड़े रहेंगे। राज्य सरकार भी आपके साथ खड़ी है। एक दूसरे के सहयोग से जनहित के लिए कार्य होंगे, तभी सामाजिक- आर्थिक विकास संभव होगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में उद्योगों का विकास कर रोजगार उपलब्ध कराना राज्य सरकार का लक्ष्य है। झारखंड में उद्योगों का विकास हो इसके लिए इसी महीने की छह तारीख को दिल्ली में विभिन्न उद्योग प्रतिष्ठानों के साथ स्टेकहोल्डर कॉन्फ्रेंस किया मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में नयी उद्योग पॉलिसी बनाई जाएगी। यह उद्योग पॉलिसी राज्य सरकार और उद्यमियों के बीच सेतु का कार्य करेगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में संसाधनों की कोई कमी नहीं है जरूरत है इन संसाधनों का बेहतर उपयोग हो मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी जिलों में उद्योग स्थापित हो यही सरकार का प्रयास है। उन्होंने कहा कि उद्योग-प्रतिष्ठान भी सीएसआर के तहत स्थानीय विकास कार्यों को गति दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नंदघर के रूप में वेदांता समूह ने आंगनबाड़ी केंद्रों को नया रूप देने का काम किया है। केंद्रों में महिलाओं के विकास के लिए ट्रेनिंग कार्यक्रम तथा बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु कई कार्य किए जा रहे हैं। मौके पर मुख्यमंत्री ने सिंदूरपेटी स्थित नंदघर का वर्चुअल अवलोकन किया तथा वहां उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों से बातें भी की।
नंदघर वंचित बच्चों और महिलाओं के लिये सामुदायिक संसाधन केंद्र हैं। “नंदघर” परियोजना के तहत प्री-प्राइमरी शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण से संबंधित मुद्दों पर ध्यान दिया जाता है। साथ ही इसमें गांवों में महिलाओं के लिये आर्थिक सशक्तीकरण पर भी जोर दिया जाता है। इस परियोजना को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की भागीदारी के साथ तैयार किया गया है। इस परियोजना के 4,000 ऐसे केंद्र देश भर में स्थापित करने की योजना है।

ऑनलाइन उदघाटन के मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, प्रधान सचिव महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग अविनाश कुमार, तथा कार्यक्रम स्थल बोकारो से ऑनलाइन उपायुक्त बोकारो राजेश कुमार सिंह, सीईओ वेदांता समूह सुनील दुग्गल, ईएसएल, वेदांता सीईओ पंकज मल्हान, प्रमुख सामुदायिक संबंध ईएसएल वेदांता आशीष रंजन एवं रितु उपस्थित थे।*