झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिरसानगर गुरुद्वारा में लॉंगर हॉल का हुआ शुभारम्भ सनातन उत्सव समिति ने सहयोग किया

बिरसानगर गुरुद्वारा में लॉंगर हॉल का हुआ शुभारम्भ सनातन उत्सव समिति ने सहयोग किया

आज बिरसानगर जोन नम्बर दो स्थित दशमेश प्रकाश गुरुद्वारा में गुरु घर के लॉंगर हॉल के छत ढलाई का कार्य शुरू हुआ छत ढलाई में लगने वाले मुख्यतः छड़ गिट्टी बालू का व्यवस्था सनातन उत्सव समिति द्वारा सहयोग किया गया,जबकि सीमेंट मलकीत सिंह राजा के द्वारा की गई है छत ढलाई में कुल लागत लगभग 5 लाख की है उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने बताया कि जनसेवा के रूप में गुरुद्वारा साहिब ने जो कृतिमान स्थापित किया है उसका मात्र हम लोग एक साधन है और ऐसे कार्य कर हमें भी खुशी होती है जो किसी सेवा कार्य मे समिति द्वारा कुछ सहयोग हो पाता है और ऐसे सेवा कार्यो में समिति सदैव सहयोग हेतु तत्पर रहती है जो समाज के मन्दिर और गुरुद्वारा के निर्माण में सहयोग करने का संकल्प लेता है।
इससे पूर्व गुरुद्वारा के प्रधान सरदार दीप सिंह और बाबा अरदास हुई और गुरुद्वारा के प्रधान सरदार दीप सिंह, मान सिंह द्वारा अरदास हुई और छत ढलाई का निर्माण कार्य शुरू हुआ, उक्त आयोजन में सरदार प्रीतम सिंह ,जोगेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, सुखदेव सिंह , अजायब सिंह, मान सिंह बाबा, गुलशन सिंह, अमृत सिंह, जस्सी सिंह, रिंकू सिंह, समेत अन्य कई लोग मौजूद थे