झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बिरहोर बस्ती एवं बंगाल सीमा से सटे दलदली गांव में डालसा चलाया जागरूकता अभियान ग्रामीणों को दी गयी कानूनी जानकारी

बिरहोर बस्ती एवं बंगाल सीमा से सटे दलदली गांव में डालसा चलाया जागरूकता अभियान ग्रामीणों को दी गयी कानूनी जानकारी

जमशेदपुर । आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में डालसा द्वारा चलाया जा रहा जागरूकता मोबाइल वैन आज करनडीह ब्लॉक के सुदूर गांव बिरहोर बस्ती एवं बंगाल सीमा से सटे दलदली गांव में पहुँची । डालसा टीम ने घर घर जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के उपाय बतलाये । इस दौरान ग्रामीणों को विधिक जानकारी भी दिया गया और वहां मौजूद लोगों को कानून और सरकारी योजनाओं से सम्बंधित बुकलेट और पम्पलेट भी बांटा गया । डालसा टीम ने बिरहोर बस्ती में जाकर वहां विलुप्त हो रहे आदिम जन जाति के लोगो से मिले और उनके रहन सहन एवं मुलभुत समस्याओं से अवगत हुए । इस दौरान वहां देखा गया कि बिरहोर जाति के लोग आज भी विकास से कोसों दूर हैं । बस्ती में बिरहोर समुदाय के लोग जर्जर मकान एवं झाड़ फुस के घर में रहने को मजबूर हैं । ग्रामीणों ने डालसा टीम को बताया कि बिरहोर बस्ती में 2003 में ही विरसा आवास बनाया गया था जो आज मरम्मति के अभाव में काफी जर्जर स्थिति में आ गयी है । इस बस्ती में लगभग 23 घर बिरहोर जाति के लोग रहते हैं , पर ये लोग आज भी मुलभुत सुविधाओं से बंचित हैं । साथ ही लोगों में शिक्षा व जागरूकता की भी कमी है । बस्ती में  नाली , गली एवं रोड का अभाव देखा गया । डालसा टीम ने बस्ती वासियों की शिकायत को सम्बंधित विभाग तक पहुँचाने का आश्वासन दिया । साथ ही 16 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाला सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दिया गया डालसा टीम ने आज बिरहोर बस्ती के अलावे छोटा बाँकी , दलदली , बेको , डालापानी समेत कई गावों में सघन जागरूकता अभियान चलाया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर ग्रामीणों को जागरूक किया । इसके अलावे बर्मामाइंस में किन्नरों के बीच भी जागरूकता अभियान चलाया गया और उन्हें कानून के बारें में जानकारी दी गयी । साथ ही नालसा एवं झालसा के स्कीम तथा केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में भी बताया गया और किसी भी तरह के समस्या उत्पन्न होने पर निःशुल्क समाधान पाने के लिए डालसा कार्यालय में सम्पर्क करने को कहा गया । डालसा टीम में पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , आकाश सिंह , आशीष प्रजापति , सदानन्द महतो मुख्य रूप से मौजूद थे ।