झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भू माफियाओं ने बेच दी दूसरे की जमीन

भू माफियाओं ने बेच दी दूसरे की जमीन असल मालिक के पहुंचते ही हो गया खुलासा, मानगो दाइगुट्टू की रहने वाली रविता देवी ने कराया मामला दर्ज

जमशेदपुर-: मानगो दाइगुट्टू की रहने वाली रविता देवी से भू माफियाओं ने दूसरे की जमीन गलत तरीके से बेच दी. इस मामले का खुलासा तीन साल के बाद तब हुआ जब असल मालिक चार साल के बाद पहुंचे. इसके बाद रविता देवी की ओर से पारडीह के रहने वाले संजय मुखर्जी नारायण चंद्र महतो, राजेश कालिंदी, राधी कालिंदी, रोहन कालिंदी,रमेश कालिंदी,शिव नाथ कालिंदी, प्राण कालिंदी आदि के खिलाफ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मामला मानगो थाने में दर्ज कराया गया है.
रविता देवी का कहना है कि उनके पति का नाम मृत्युंजय कुमार सिंह है. वे टीआरएल कंपनी में सुपरवाइजर का काम करते हैं. आरोपियों ने 10 मई 2018 को जमीन का सौदा 10 लाख रुपये में तय किया था. जमीन के कागजात मांगने पर आरोपियों ने कहा था कि एकरारनामा के समय दिखाया जायेगा. इस बीच पारडीह वाली जमीन पर आरोपियों ने खुद ही खड़ा होकर मकान बनवाने का काम किया था.
दिसंबर 2021 में जमीन मालिक जगदीश प्रसाद अग्रवाल पहुंच गये और कहा यह मेरी जमीन है. जमीन मालिक सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी में रहते हैं. रविता देवी की ओर से मामला दर्ज कराये जाने के बाद मानगो पुलिस ने जांच शुरू की है.