झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भोजपुरी मगही भाषी सह तमाम श्रद्धालुओं की आस्था पर घात करने का कार्य कर रहे है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: रितेश कुमार सिंह

भोजपुरी मगही भाषी सह तमाम श्रद्धालुओं की आस्था पर घात करने का कार्य कर रहे है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: रितेश कुमार सिंह

जमशेदपुर:-आज वीर शिवाजी पार्क छोटा गोविंदपुर जमशेदपुर के प्रांगण में हुए बैठक में भाजयुमो जमशेदपुर महानगर के खेल प्रकोष्ठ के सह संयोजक रितेश कुमार सिंह ने बीते दिनों झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा दिया गया बयान भोजपुरी, मगही भाषी और प्रत्यक्ष रूप से हिंदी भाषी को बाहरी और बलात्कारी कहना काफ़ी दुःखद विषय बताया एवं कहा जिस राज्य की परिकल्पना ही बिहार से हुई उसी के साथ ऐसा विश्वासघाती बयान निंदनीय है और इसका जोरदार ढंग से विरोध होना चाहिये
साथ ही साथ हिंदुओ की सबसे बड़ी पूजा में से एक दुर्गा पूजा के लिए कोरोना के आड़ में दिए गए बेतुके नियम से भी श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुँचा रही है
नियम की सूचना में देरी के साथ भोग वितरण में रोक और पंडाल में अठारह वर्ष से कम की आयु वाले पर रोक जैसे सभी बयानों से भारतीय संस्कृति समाज को पूरी तरह से दबाने का प्रयास कर रही है हेमंत सरकार
जिसको रितेश सिंह ने दुःखद बताते हुए कड़ी शब्दों में निंदा किया है एवं सरकार को अभी भी सदबुद्धि से काम करने की सलाह दी है
इस मौके पर युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी कुमार स्मित, भाजयुमो जिला कार्य समिति सदस्य अरविंद चौहान एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे

रपट: संजीत गुप्ता