‘सांवरिया’, ‘गुलाम’ ‘मैं हूँ मजनूं तेरा’ के पूर्व सुपर स्टार राजेश खन्ना अभिनीत ‘वफ़ा’ जैसी कई फिल्मों का निर्माण कर चुके फिल्म निर्माता शम्भू पाण्डेय नवोदित प्रतिभाओं को चांस देने के मामले में अग्रणी माने जाते हैं। निर्माता द्वय शम्भू पाण्डेय और उदय सिंह की फिल्म निर्माण संस्था हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फिल्म-‘ मैं हूँ मजनूं तेरा’ और ‘राम नगीना’ की शूटिंग हाल ही में कंप्लीट हुई है और ये दोनों फिल्में बहुत जल्द ही सिनेदर्शकों तक पहुंचने वाली है। अब हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर की नवीनतम प्रस्तुति भोजपुरी फिल्म-‘पति पत्नी और गायिका’ की शूटिंग नालंदा(बिहार) की धरती पे शुरू होने वाली है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका निभाने के लिए उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद(प्रयाग राज) शहर की मूल निवासी नवोदित अदाकारा प्राची सिंह को अनुबंधित किया जा चुका है। चंचल शोख़ बिंदास नवोदित अदाकारा प्राची सिंह एक कुशल डांसर भी हैं और वर्तमान समय में अपनी फिल्म-‘पति पत्नी और गायिका’ से उसे काफी उम्मीद है। माधुरी दीक्षित और रानी मुखर्जी को अपना आदर्श मानने वाली अभिनेत्री प्राची सिंह के अलावा राकेश मिश्रा, शमीम खान, अंजली सिंह, आकांक्षा दुबे, प्राची सिंह, निकिता घोष, एसपी सिंह, पुष्कर सिंह, श्री राज पंडित, के के गोस्वामी, अयाज खान और संजय पांडेय भी इस फिल्म में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नज़र आयेंगे।
सम्बंधित समाचार
संतोष गंगवार को झारखंड राज्य का नया राज्यपाल बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं – भरत सिंह
गायक अजीत अमन की गीत मचाएगी धूम, खुला आसमान के चांद’ की शूटिंग हुई पूरी
जमशेदपुर संस्कृति साहित्य एव सामाजिक संस्था परिमल के तत्वधान में आगमी 31 जुलाई को सुरों के बादशाह सीने परशाश्व गायक स्व मोहम्मद रफ़ी को उनके पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें सुरों भरे श्रद्धांजलि “तुम मुझे यू ना भुला पाओगे “अर्पित की जाएगी