झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भगवान शिव जी प्राण प्रतिष्ठा, पुराने शिवलिंग का विसर्जन महाभंडारे में दस हजार श्रदालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण गोविंदपुर में पांच दिवसीय रुद्र यज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा संपन्न

भगवान शिव जी प्राण प्रतिष्ठा, पुराने शिवलिंग का विसर्जन महाभंडारे में दस हजार श्रदालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण गोविंदपुर में पांच दिवसीय रुद्र यज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा संपन्न
जमशेदपुर : गोविंदपुर हाट बाजार स्थित श्री श्री गोस्वामी लक्ष्मीनाथ परमहंस महावीर मंदिर में आयोजित पाच दिवसीय रुद्र यज्ञ एवं शिव प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत आज पांचवे दिन बाबा भोले का प्राण प्रतिष्ठा मंत्रोच्चारण और विधि पूर्वक किया गया. मंदिर में नये शिवलिंग स्थापित कर दी गयी, जबकि पुरानेे वाले शिव लिंग को सोनारी दोमुहानी में विसर्जन कर दिया गया. दिन भर पूजा अनुष्ठान के पश्चात शाम को महाभंडारा का आयोजन किया गया. इसमें शाम से देर रात तक करीब 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. यज्ञ को सफल बनाने में जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह, आशुतोष सिंह, उमेश श्रीवास्तव, मंटू सिन्हा, अनिल झा, अजीत कुमार, विनय कुमार, जयदीप सोनू, अविनाश कुमार, निरंजन झा, अनुज कुमार पलटा, आनंद मिश्रा, देवानंद मिश्रा, प्रशांत चौधरी, दिनेश सिंह, सत्यजीत बनर्जी, बिट्टू, किट्टू, अर्चित,अतुल, सौरव, शंकर पात्रो, प्रवंजन कुमार,विनायक सिंह, अस्मित, आलोक, संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोगों का सहयोग रहा.
इन्होंने किया प्रसाद ग्रहण :
विधायक मंगल कालिंदी, पूर्व मंत्री राम चंद्र सहिस, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, उपाध्यक्ष पंकज, फैक्टरी इंसपेक्टर विनित कुमार, अभय सिंह, अजय सिंह, रजत सिंह, अतुल कुमार आदि गणमान्य लोग शामिल रहे.