झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आज इस माह का अंतिम स्वास्थ्य शिविर जुवान जुमिद क्लब आहारगुट्टु में आयोजित हुआ

जमशेदपुर-  भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा भारत सरकार के उपक्रम यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहयोग से आज इस माह का अंतिम स्वास्थ्य शिविर जुवान जुमिद क्लब आहारगुट्टु में आयोजित हुआ, जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह तथा चिकित्सक डॉ. जया मोईत्रा ने शिविर में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच एवं नेत्र जांच किया। शिविर का लाभ आहारगुट्टु, भुदरीडीह, एकलडीह, धोडांगा, केरवाडुंगरी, बन्डुहुरंग, नागडीह के ग्रामीणों ने उठाया। इस दौरान 150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी, जिसमें जरूरत के अनुसार दवा प्रदान किया गया, वहीं 47 नेत्र रोगियों की जांच की गयी, जिसमें 35 नेत्र रोगियों को जरूरत के अनुसार चश्मा एवं दवा प्रदान किया गया, एवं 12 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ग्रस्त पाया गया, जिन्हें ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण के लिए 8 जुलाई को बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बुलाया गया। शिविर का संचालन रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह द्वारा किया गया। शिविर में यूसीआईएल के प्रतिनिधि गिरीश गुप्ता ने शिविर का प्रबंधन किया एवं यूसील कार्यकर्ताओं ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर में रेड क्रॉस कार्यकर्ता के रूप में राधेश्याम कुमार, तरन्नुम, आशीष कुमार तथा श्याम कुमार ने अपनी भूमिका निभायी।

जमशेदपुर, 30 जून। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे रक्तदान अभियान की कड़ी में ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशन जो कि वर्तमान समय में कम्पोनेन्ट सप्लाई आधारित चिकित्सा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, उसे प्रमुखता दी जा रही है ताकि नयी चिकित्सा पद्धति को इस माध्यम से प्रर्याप्त सहयोग मिल सके और जरूरतमंद व्यक्ति को नया जीवन। इसके लिए आवश्यक रक्तदाताओं के नये समुह का निर्माण और उन्हें जागरुक कर इस क्षेत्र में लाने की रही है, जिसे पूरा करने में रेड क्रॉस के ब्लड कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह जमशेदपुर ब्लड बैंक के साथ मिलकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। आज इस क्रम में तीन एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) कम्पोनेन्ट की जरूरत को पूरा करने के लिए तीन रक्तदाताओं को प्रेरित किया गया। टाटा स्टीलकर्मी नवलेश कुमार ने आज आठवीं बार एसडीपी देकर तथा पूर्व में 18 नियमित रक्तदान के साथ अपना 26 रक्तदान पूरा किया वहीं, टाटा स्टील कर्मी अंकुश कुमार ने 5वीं बार एसडीपी दिया तथा वे 14 बार नियमित रक्तदान कर चुके हैं। तीसरे कम्पोनेन्ट डोनर के रूप में टाटा स्टील के ही राजु कुमार ने 13वीं बार एसडीपी डोनेशन किया, उन्होने अब तक 17 बार नियमित रक्तदान भी किया है। एसडीपी डोनेशन करने वालों को रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, कम्पोनेन्ट डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह, रेड क्रॉस सदस्य अशोक आगीवाल ने सम्मानित किया, इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के चिकित्सक एवं तकनिशियन उपस्थित थें।