झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत ने वैकसिनैशन का एक सौ करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त कर विश्व में एक नया इतिहास गढ दिया. विश्वव्यापी महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की एक बड़ी जीत

भारत ने वैकसिनैशन का एक सौ करोड़ के लक्ष्य को प्राप्त कर विश्व में एक नया इतिहास गढ दिया. विश्वव्यापी महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत की एक बड़ी जीत

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय के प्रतिनिधि ( व्यवसायी मामलों) आकाश शाह ने भारत में एक सौ करोड़ की आबादी को टीकाकरण होने पर हर्ष व्यक्त किया और देश के वैज्ञानिकों, वैक्सीन निर्माता कंपनी एवं केंद्र सरकार सहित राज्य की सरकारों का आभार प्रकट किया. श्री शाह ने एक बयान जारी कर कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोविड 19 नोवेल कोरोना वायरस से मानव जीवन बचाव के लिए सबसे महत्वपूर्ण हथियार के रूप में सामने आए वैकसिनैशन में भारत ने आज 21 अक्तूबर को एक सौ करोड़ का जादूई आंकड़ा प्राप्त कर लिया. यह भारतवासियों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है जब देश इस विकराल जानलेवा महामारी का सामना करने के लिए वैकसिनैशन के माध्यम से पुरी तरह तैयार हो रहा है. इस जीत को दर्ज करने में सभी का सामुहिक प्रयास और वैज्ञानिकों का सफल प्रशिक्षण, डीसीजीआई के निर्णायक फैसलों ने अहम भूमिका निभाई. जब एक ओर देश महामारी के भयंकर प्रकोप से जुझ रहा था वहीं दूसरी ओर हमारे देश के काबिल वैज्ञानिक, वैक्सीन निर्माता कंपनी इस वाइरस से लड़ने के लिए टीके को विकसित करने में दिन रात परिश्रम कर रहे थे. कोरोना से पूर्ण रूप से विजय प्राप्त करने के लिए टीके की दोनों खुराक लेने के साथ समाजिक दूरी का पालन और मास्क का उपयोग अत्यंत आवश्यक है साथ ही भीड़- भाड़ और जमावड़े को लगाने से सभी को परहेज करना जरूरी है.