झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा नेताओं को यह भी बताना चाहिए की आखिर प्रेम प्रकाश से रघुवर दास का रिश्ता क्या है- सुबोध श्रीवास्तव

भाजपा के द्वारा प्रेस वार्ता में विधायक सरयू राय के विरुद्ध पन्द्रह दिनों के भीतर कारवाई की मांग के घोषणा ं पर भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु ने पलटवार किया. भाजमो नेताओं ने कहा की इडी की चार्जशीट में रघुवर सरकार में 233 रैक में अवैध गिट्टी ढुलाई का खुलासा हुआ. मनरेगा घोटाला सहित प्रेम प्रकाश से रघुवर दास के संबंध पर भाजमो ने हमला बोला.
भाजपा के द्वारा विधायक सरयू राय के खिलाफ प्रेस वार्ता कर 15 दिनों के भीतर कारवाई की मांग करने और आंदोलन की चेतावनी देने पर भाजमो जमशेदपुर महानगर जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव एवं महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नू ने पलटवार किया है. श्री श्रीवास्तव एवं पन्नु ने संयुक्त बयान जारी कर कहा की भाजपा के रघुवरवादी नेताओं ने पुनः एक बार अपने बेबुनियाद आरोप श्री राय पर लगाकर जनता को भ्रमित करने का निरर्थक प्रयास किया है. श्री राय ने एसीबी की जाँच की मांग और रघुबरवादी नेताओं के आरोपों का बिन्दुवार बेबाकी से स्पष्ट जवाब दे दिया है. श्री राय ने खुली चुनौती देकर कहा है की यदि वे दोषी है तो एसीबी को एफआईआर कर सीधी गिरफ्तारी करनी चाहिए.
श्री श्रीवास्तव ने कहा की ईडी भारत सरकार की एजेंसी है और झारखंड के खनन घोटाले के जाँच में जो चार्जशीट जारी की गई है उसमें यह सपष्ट उल्लिखित है की रघुवर सरकार के कार्यकाल में 233 रेक गिट्टी बिना चालान के अवैध ढुलाई हुई है जो की हेमंत सरकार के कार्यकाल से कई गुना अधिक है साथ ही मनरेगा घोटाले में पूर्व आईएस पुजा सिंघल की गिरफ्तारी हुई है ईडी की चार्जशीट में इस बात का भी उल्लेख है की उस मामले में रघुवर दास ने पुजा सिंघल को अपने कार्यकाल में क्लीन चिट दी थी.
झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार ने मनी लांड्रिंग में संलिप्त कोलकत्ता के व्यवसायी अमित अग्रवाल के फर्जी कंपनी बनाने के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल किया था. उसी मामले में अमित अग्रवाल से केस मैनेज करने के नाम पर 50 लाख रूपय लेने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई. अमित अग्रवाल खनन घोटाले में प्रेम प्रकाश सहित अन्य आरोपियों से पैसे के लेन देन का मुख्य आरोपी है. भाजपा के तथाकथित नेताओं का यह आरोप लगाना की विधायक सरयू राय की अधिवक्ता राजीव कुमार के तरफ सहानुभूति है इस बात की ओर इंगित करता है की रघुवर वादियों के संबंध अमित अग्रवाल से हैं.
श्री श्रीवास्तव ने कहा की रघुवर दास कई दिनों तक झारखंड में घोटालों के सरगना प्रेम प्रकाश की फारुटुनर और इनोवा कार में घुमते रहे और वह इनोवा रघुवर दास के सिदगोड़ा आवास के गैरेज में खड़ी मिली. भाजपा नेताओं को यह भी बताना चाहिए की आखिर प्रेम प्रकाश से रघुवर दास का रिश्ता क्या है.