झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजपा महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा के रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रह

भाजपा महानगर अनुसूचित जाति मोर्चा के रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त संग्रह।

जमशेदपुर। केंद्र में मोदी सरकार के सात वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा विभिन्न सेवा कार्यों की श्रृंखला के तहत गुरुवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। प्रतिदिन आयोजित हो रहे रक्तदान शिविर के पंचम दिन अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अजीत कालिंदी के नेतृत्व में बिस्टुपुर स्थित ब्लड बैंक में सम्पन्न हुए रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं और आमजनों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चले रक्तदान शिविर में कुल 73 यूनिट रक्त संग्रह किये गए। इससे पहले, रक्तदान शिविर का विधिवत उदघाटन सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान उपस्थित नेताओं ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर रक्तदान के प्रति आभार जताया।

इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो, प्रदेश मंत्री रीता मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष गूँजन यादव, देवेंद्र सिंह, पवन अग्रवाल, संजीव सिन्हा, राकेश सिंह, अनिल मोदी, राकेश मुखी, अर्जुन रजक, राजकुमार पासवान, विकास बाउरी, शीतल, शंभू राम, बबलू कालिंदी, सतीश मुखी, संजय रजक, बादल मुखी, विश्वनाथ मुखी, सिमरन कालिंदी, हीरालाल, गणेश मुंडा, मुजिम मुखी और अन्य उपस्थित थे।