झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

सरायकेला खरसावां जिला में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में बस स्टैंड से कॉलोनी शिव मंदिर तक पीसीसी सड़क का काम अब तक अधूरा

सरायकेला खरसावां जिला में गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा एसकेजी कॉलोनी में बस स्टैंड से कॉलोनी शिव मंदिर तक पीसीसी सड़क का काम अब तक अधूरा है , सिंहभूम भाजपा सांसद लक्ष्मण गिलुआ के फंड से बना था, वह भी निर्माण कार्य बहुत ही घटिया स्तर से कराया गया था, 5लाख29हजार700 रु की लागत से प्राक्कलन तैयार किया गया था लेकिन घटिया स्तर से सड़क का निर्माण कार्य किया गया है और वह भी अधूरा है, लेकिन इस अधूरे सड़क का शिलान्यास कर शिलापट्ट भी किसी दुकान के दीवार पर लगा हुआ है इस सड़क का निर्माण क्षेत्रीय प्रबंधक झाल्को (चाईबासा) के देख रेख में किया गया था इस अधूरे सड़क के निर्माण कार्य के नाम पर पुरे पैसे की निकासी विभाग द्वारा कर दी गई है लेकिन काम निम्न स्तर का अधूरे सड़क के निर्माण कार्य के नाम पर बिल पास कराने के मामले का झारखण्ड वाणी संवाददाता ने पर्दाफाश किया है सूत्रों के अनुसार कांड्रा वासीयों ने मुख्यमंत्री से झारखण्ड सरकार से घटिया सड़क का निर्माण और अधूरा कार्य कर पूरे पैसे की निकासी कर लिए जाने के मामले की जांच की मांग की है और दोषी अधिकारियों और संवेदक के जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है ताकि भविष्य में इस तरह से सरकारी राशि की लूट पाट होने से बचाया जा सके और घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाया जा सके इस सड़क निर्माण कार्य का देख रेख की जिम्मेदारी कांड्रा निवासी भाजपा कार्यकर्ता विद्या सागर दुबे को दिया गया था