झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो केंद्रीय दीपावली एवं छठ पूजा समिति का अभियान युद्धस्तर पर जारी, शहर में पहली बार त्योहारों को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने संभाला है कमान.

भाजमो केंद्रीय दीपावली एवं छठ पूजा समिति का अभियान युद्धस्तर पर जारी, शहर में पहली बार त्योहारों को सफल बनाने के लिए महिलाओं ने संभाला है कमान.

भाजमो केंद्रीय दीपावली एवं छठ पूजा समिति का अभियान युद्धस्तर पर जारी है. इसी अभियान के तहत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने संयोजिका मंजु सिंह के नेतृत्व में सीतारामडेरा और लक्ष्मीनगर के छठ घाटों का दौरा किया. सीतारामडेरा के बाबूडीह घाट, झरना घाट ,बस स्टैंड घाट, मुर्गा पाड़ा तथा पांडे घाट जाकर वहां की वस्तुस्थिति से अवगत हुए. लक्ष्मीनगर क्षेत्र में नौ घाट स्थापित हैं. कुछ घाटों का निर्माण करवाने की आवयशकता है. समिति ने भ्रमण के दौरान पाया की सभी घाटों की सफाई की अत्यंत आवश्यक है. कुछ एक स्थानों पर स्थिति इतनी खराब है कि वहाँ खड़ा होना मुश्किल है.
कई घाटों में टैंकों के द्वारा पानी भी भरवाने की आवयशकता है. भ्रमण के दौरान मुख्य रूप से संयोजिका मंजू सिंह, काकुली मुखर्जी, रंजीता, आरती ,किरण पिंकी, सीमा, शारदा, जन कल्याण प्रतिनिधि मिस्टू सोना भी थीं. अब तक केंद्रीय कमिटी गोलमुरी मंडल,बिरसानगर मंडल, सीतारामडेरा मंडल ,लक्ष्मीनगर मंडल, बारीडीह मंडल अंतर्गत सभी घाटो की निरीक्षण करके समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर ली है. अब पूरी टीम मंगलवार को जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी से मुलाकात करके सभी समस्याओं को उनके समक्ष रखेगी और जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग करेगी.