झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो की द्वितीय संगठानिक बैठक पटमदा के बलटाड़ में संपन्न हुई, सरयू राय ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा कि पवित्र धरती को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएंगे

भाजमो की द्वितीय संगठानिक बैठक पटमदा के बलटाड़ में संपन्न हुई, सरयू राय ने कहा कि धरती आबा बिरसा मुंडा कि पवित्र धरती को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाएंगे

भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के द्वारा आहूत एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को पटमदा के बेलटाड़ स्थित निताई सिंह स्मारक भवन में आयोजित कि गई। विधायक सरयू राय के पटमदा प्रवास के दौरान ग्रामीणों ने भव्य तरीके से पारंपरिक ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया तंदुपरांत श्री राय ने ग्रामीणों एवं भाजमो समर्थकों के साथ अहम बैठक की। बैठक की अध्यक्षता पटमदा के मंडल अध्यक्ष मिहिर महतो ने की। बैठक में भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित हुए। विधायक सरयू राय ने पटमदा के भाजमो समर्थकों एवं स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए संगठन की विचारधारा और नीति-सिद्धांतों से रुबरु कराया। श्री राय ने कहा कि भाजमो का निर्माण जिन उद्देश्यों के हुआ है उनमें मुख्यत राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध कठोर लड़ाई का आगाज है, पेड़, पौधे, जंगल पहाड़ों,नदियों से हरे-भरे झारखंड की प्राकृतिक सौंदर्यता का संरक्षण करना है, ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना है जिससे छात्रों का पलायन रुके और उच्चतम स्तर की शिक्षा उन्हें मिले साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में अधिक से अधिक काम हो, गाँव में अच्छे अस्पतालों का निर्माण हो और चिकित्सा की उत्तम व्यवस्था स्थापित हो जिससे लोगों को इलाज के लिए शहर नहीं जाना पड़े और उन्हें उनके नजदीक ही बेहतर चिकित्सक सुविधा उपलब्ध हो । श्री राय ने ग्रामीण क्षेत्रों की मुलभुत समस्याओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होनें कहा कि गांव के किसान सब्जियों की खेती कर उपज को बेचने के लिए साईकिल से यात्रा कर कोसों दूर शहर जाते हैं यहाँ ऐसी व्यवस्था सरकार को स्थापित करनी चाहिए जिससे किसानों को गांव में ही एक बाजार उपलब्ध हो और शहर के लोग वहीं से किसानों की उपज को खरीदें, सरकार को विभिन्न स्थानों पर कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराना चाहिए जिससे सब्जियों को खराब होने से रोका जा सके और किसानों को नुकसान से बचाया जा सके । उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर भाजमो के सौजन्य से वृहद पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने अन्तोदय का मंत्र दिया था और कहा था कि समाज के अंतिम व्यक्ति का उदय होगा तभी देश का विकास होगा, गांवों का विकास होगा। भारत गांवों का देश है और यहाँ हम प्रत्यक्ष रूप से देख सकते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कितने शिक्षित पढ़े-लिखे लोग हैं जिनके बदौलत ही आज भारत मजबूती के साथ विश्व में एक बड़ी शक्ति के रूप में स्थापित है झारखंड की धरती में भारतीय जनतंत्र मोर्चा ने एक नया बिगुल फूंका है एक नए मिशन के साथ हम लोग ने शुरुआत की है। एक व्यवस्थित संगठन में एक समान विचारधारा के लोग जुड़े और एक मजबूत व्यवस्था खड़ी करने का प्रयास करें इस पर हम लोगों को ध्यान देना जरूरी है और इसी लक्ष्य को सफलीभुत करने हेतु सदस्यता अभियान हरेक मंडल क्षेत्रों में चलाया जाएगा, स्वच्छ छवि के लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा जिससे संगठन के विकास के साथ ही विचारधारा का विकास हो और राज्य के विकास में हम सभी मिलकर योगदान दें। इस दौरान कमलपुर मंडल अध्यक्ष सागर महतो, बोड़ाम मंडल अध्यक्ष विभूति महतो, भाजमो जिला महामंत्री कुलविंदर सिंह पन्नु, मंत्री विकास गुप्ता, राजेश कुमार झा, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि ( विद्युत विभाग) पी विजय राव, दुर्गा राव, शंकर कर्मकार, पटमदा मंडल महामंत्री शक्तिनाथ चटर्जी, उपाध्यक्ष नरेंद्र नाथ सिंह, शंकर महतो, अजीत तंतुबाई, अभिजीत प्रमाणिक, नीतू सिंह, चितरंजन सहिस, आदित्य मंडल, संग्राम महतो, उत्तम प्रमाणिक, विष्णुपद महतो, खगेन महतो, मनोरंजन रजक, बारिद वरण मंडल, अनिल लावा सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे ।