झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भाजमो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भाजमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, कहा राजनीतिक षडयंत्र के तहत की गई है कारवाई. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. इससे जनता में खासा आक्रोश है जनता ही इन्हें सबक सिखाएगी:सुबोध श्रीवास्तव

भाजमो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भाजमो जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, कहा राजनीतिक षडयंत्र के तहत की गई है कारवाई. सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं. इससे जनता में खासा आक्रोश है जनता ही इन्हें सबक सिखाएगी:सुबोध श्रीवास्तव

भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाजमो कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि भाजमो के कार्यकर्ता निर्दोष और निश्छल हैं कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसा कोई अपराध नहीं किया गया जो प्रशासन ने उन्हें मध्यरात्रि एक खुंखार अपराधी की तरह गिरफ्तार किया । उन्होंने कहा कि जमशेदपुर शहर में एक नेता ने कई वर्षो तक सत्ता का दुरुपयोग कर तानाशाही और हिटलरशाही शासन चलाया और इस दौरान अलोकतांत्रिक तरीके से क्षेत्र कि विभिन्न गलियों, मोहल्लों और बाजारों को स्वयं के नाम पर नामकरण कर लिया । क्षेत्र की जनता इनके आतंक के कारण कई वर्षो से खामोश थी और सत्ता परिवर्तन के पश्चात जनता ने अपनी चुप्पी तोड़ी और सरकारी संपत्ति पर दर्ज इनके नाम को मिटा दिया। भाजमो के कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में अवैध लोहा कटिंग, केन कटिंग का भांडाफोड़ किया जिससे कुछ लोगों की गाढ़ी कमाई और सरकारी लूट पर अंकुश लगी । उसी कारवाई के प्रतिशोध लेने हेतू राजनीतिक षडयंत्र के तहत भाजमो के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी कराई गई । इस पश्चातापूर्ण प्रशासनिक कारवाई से जनता में खासा आक्रोश है और इसका खामियाजा उन षडयंत्रकारियों को दुर्गामी परिणाम के रूप में भुगतना पड़ेगा जनता इन्हें सबक सिखाएगी। भाजमो जमशेदपुर महानगर को न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास है और चारों कार्यकर्ताओं की रिहाई पर उनका भव्य नागरिक अभिनंदन किया जाएगा ।