झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बेटा नहीं होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला, पीड़ित महिला लगा रही न्याय की गुहार

बेटा नहीं होने पर ससुराल वालों ने घर से निकाला, पीड़ित महिला लगा रही न्याय की गुहार

धनबाद जिले के गायडहरा गांव की रहने वाली आशिया परवीन की तीन बेटियां है. लेकिन, बेटा नहीं है. बेटा नहीं होने की वजह से ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. पीड़िता ने न्याय के लिए आज एसएसपी से गुहार लगाई है.

धनबादः गोविंदपुर प्रखंड के गायडहरा की रहने वाली आशिया परवीन तीन बेटियों की मां है. लेकिन, बेटा नहीं है. बेटा नहीं होने की वजह से ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया है. पीड़ित महिला अपने पति, सौतन और ससुराल वालों के जुल्म से लगातार परेशान है और न्याय के लिए थाने की चक्‍कर लगा रही है. लेकिन, न्याय नहीं मिल रहा है.
अब पीड़िता न्याय के लिए आज एसएसपी से गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने बताया कि थाने में कई लिखित शिकायत कर चुकी हूं. लेकिन, इंसाफ नही मिला रहा है. एसएसपी से न्याय मांगने पहुंची हूं. एसएसपी से न्याय नहीं मिला, तो बेटियों के साथ आत्मदाह कर लेंगे.
पीड़ित महिल ने बताया कि बेटा नहीं होने के कारण पति ने दूसरी शादी कर ली. इसके बाद सास-ससुर, ननद, सौतन और पति ने एकजुट होकर मारपीट की और घर से बाहर निकाल दिया. अब घर में प्रवेश भी नहीं करने दिया जा रहा है. स्थिति यह है कि अपनी तीन बेटियों के साथ इधर-उधर भटक रही हूं.