झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में झारखंड के अभिजीत की सफलता जीता ब्रॉन्ज मेडल

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में झारखंड के अभिजीत की सफलता जीता ब्रॉन्ज मेडल

पंजाबी अमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से ग्यारहवीं जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले अभिजीत घोष ने साठ किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.

चाईबासा: पंजाबी अमेच्योर बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन की ओर से 20-21 मार्च को ग्यारहवीं जूनियर मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप डॉ अंबेडकर भवन के पास जालंधर बाईपास में हुई. चैंपियनशिप में चक्रधरपुर के अभिजीत घोष ने तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से बॉडी बिल्डरों ने भाग लिया था, लेकिन सभी को पछाड़ते हुए झारखंड के अभिजीत ने प्रतिनिधित्व करते हुए बेहतरीन बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन किया और 60 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता. अभिजीत घोष चक्रधरपुर के राजबाड़ी रॉड क्षेत्र के रहने वाले हैं. वह सेरसा चक्रधरपुर जिम में बॉडी बिल्डिंग का अभ्यास करते हैं. अभिजीत की इस कामयाबी से उसके घर वाले और सेरसा जिम से जुड़े लोग काफी खुश हैं.