झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

Lavc60.9.100

बीसीसीएल की बंद वॉशरी के स्क्रैप कन्वेयर बेल्ट में लगी आग

बीसीसीएल की बंद वॉशरी के स्क्रैप कन्वेयर बेल्ट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू धनबाद में आगलगी की घटना हुई है. बीसीसीएल की बंद कोल वॉशरी के स्क्रैप कन्वेयर बेल्ट में आग लग गयी. यह घटना सुदामडीह थाना क्षेत्र की है.
बीसीसीएल की बंद वॉशरी के स्क्रैप कन्वेयर बेल्ट में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
धनबाद- जिला के सुदामडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह सुदामडीह रिवर साइड स्थित कोल वॉशरी शिफ्ट माइंस की झाड़ियों और (स्क्रैप) रिजेक्ट कन्वेयर बेल्ट में आचनक आग लग गई. वहां तैनात कर्मियों ने आग को देखा आग झाड़ियों से रिजेक्ट कंन्वेयर बेल्ट तक बढ़ गई. जिससे कर्मियों में अफरातफरी मच गयी.
आग की सूचना पर तत्काल कर्मियों ने इसकी जानकारी वॉशरी प्रबंधन को दी. आग लगने की जानकारी पाकर सीआईएसएफ मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. इसके बाद आग की सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग काबू पा लिया. इस मौके पर बड़ी संख्या मे बीसीसीएल कर्मी और सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद रहे.
स्थानीय सुभाष सिंह ने कहा कि लापरवाही के कारण यहां आग लगी है. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी वॉशरी है लेकिन प्रबंधन के पास आग बुझाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. आपातकालीन समय में अगर आग लग जाए तो उसे कैसे आग बुझाया जा सकेगा. आग की घटना को लेकर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद झरिया से फायर ब्रिगेड की टीम दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
वहीं वॉशरी पीओ आर. प्रसाद ने बताया कि यहां पर किसी के द्वारा सिगरेट या बीड़ी पीकर फेंक देने से आग लगने की संभावना है, झाड़ियों में लगी आग रिजेक्ट कन्वेयर बेल्ट में आग लग गयी. लेकिन जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और फैलने से रोक दिया गया. आगे उन्होंने कहा कि रिजेक्ट कन्वेयर बेल्ट में आग लगने से बीसीसीएल को भारी नुकसान नहीं हुआ है.