झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले एक युवक समेत तीन गिरफ़्तार

ब्राउन शुगर का कारोबार करने वाले एक युवक समेत तीन गिरफ़्तार

जमशेदपुर : वरीय आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गोविंदपुर पुलिस ने 25 पुड़िया ब्राउन शुगर और चोरी के एक मामले सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक 29 वर्षीय राहुल कुमार पटेल नगर छोटा गोविंदपुर का रहने वाला है. उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया है जबकि मोबाइल चोरी के एक मामले में पुलिस ने विवेक कुमार और संजय पात्रो को गिरफ्तार किया है. वह सुन्दरहातु पटेल नगर का रहने वाला है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है.
सुन्दरनगर पुलिस के मुताविक आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिटी एसपी के निर्देश पर गोविंदपुर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस बीच मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने सुन्दरहातु में ड्रग्स कारोबार के खिलाफ छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने संदिग्थ हालत में एक युवक को पकड़ा. पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल कुमार बताया. वह सुन्दरहातु पहाड़ी का रहने वाला है. तलाशी के दौरान उसके पास से 25 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया.
साथ ही साथ एक अन्य मामले में घर का ताला तोड़कर फोन एवं पैसा की चोरी करने के एक मामले में पुलिस ने विवेक कुमार और संजय पात्रो नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया है. संबंधित मामले में अज्ञात के विरुद्ध कांड प्रतिवेदित हुआ था. उनके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया. विवेक कुमार पूर्व में भी चोरी के केस में जेल जा चूका है. छापेमारी दल का नेतृत्व गोविंदपुर थाना प्रभारी विनोद रजक कर रहे थे.