झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीस मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू करने की कवायद माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश

बीस मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू करने की कवायद माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश

रांची में टीकाकरण अभियान में गति लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को पत्र लिखते हुए दिशा निर्देश दिया है कि राज्य के सभी पंचायत भवनों में कोल्ड चेन, पर्याप्त जगह, प्रशिक्षित टीकाकर्मी, एईएफआई प्रोटोकॉल की व्यवस्था की जाए ताकि आगामी बीस मार्च से टीकाकरण अभियान का शुरुआत की जा सके.
रांची: बीस मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू करने के लिए अधिकारियों को माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. अभियान निदेशक रवि शंकर शुक्ला ने सिविल सर्जन और एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा है कि चौबीस घंटे के अंदर संबंधित बीडीओ, सीडीपीओ के साथ बैठक कर माइक्रो प्लान तैयार करें.
अभियान निदेशक ने सभी सिविल सर्जनों को कहा है कि सभी जिलों में इसके लिए पंचायती राज, समाज कल्याण और सामाजिक सुरक्षा विभाग के जिला समेत प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से संबंध स्थापित करें. जिलों के डीपीएम और डीपीआरओ के साथ बैठक कर पंचायत भवन की सूची प्राप्त कर वहां प्रशिक्षित टीकाकर्मियों को नियुक्त करने का भी दिशा निर्देश दिया.