झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बीस फरवरी को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली, कांग्रेस के कई बड़े नेता मंत्री होंगे शामिल

बीस फरवरी को हजारीबाग में ट्रैक्टर रैली, कांग्रेस के कई बड़े नेता मंत्री होंगे शामिल

हजारीबाग में बीस फरवरी को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ और कोडरमा जिले के किसान इस रैली में हिस्सा लेंगे.

हजारीबागः गोड्डा के बाद अब झारखंड में भी किसानों के समर्थन में काग्रेस ट्रैक्टर रैली का आयोजन कर रही है. हजारीबाग में आगामी बीस फरवरी को किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. कांग्रेस इस बाबत पूरी ताकत के साथ इस तैयारी में जुट गई है. इस बाबत हजारीबाग में प्रदेश स्तरीय बैठक भी किया गया.
हजारीबाग में बीस फरवरी को ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जा रहा है. हजारीबाग, चतरा, रामगढ़ और कोडरमा जिले के किसान इस रैली में हिस्सा लेंगे. इस बाबत बैठक और तैयारी का भी दौर शुरू हो चुका है. हजारीबाग कांग्रेस कार्यालय में प्रदेशस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने हिस्सा लिया. इनके अलावा भी प्रदेशस्तरीय कई नेता भी इस बैठक में उपस्थित रहे. बैठक में चर्चा की गई कि आखिर कैसे इस रैली को सफल किया जाए. इस बाबत विधायकों ने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में ट्रैक्टर लाने की बात कही. वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि यह सिर्फ जनप्रतिनिधियों का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि हर एक कार्यकर्ता को इसमें हिस्सा लेने की जरूरत है. पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ इस रैली में उतरे यह महत्वपूर्ण है, ताकि हम अपनी शक्ति के साथ-साथ अपनी एकता का भी सबूत दे सकें. नेताओं का कहना है कि जिस तरह से सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है यह उचित नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के अलावा हमारे पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है. हम अपनी उपस्थिति दिखाकर सरकार पर दबाव बनाएंगे कि वह कृषि कानून को वापस ले.

इस कार्यक्रम में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता समेत झारखंड सरकार के मंत्रियों के हिस्सा लेने की बात कही जा रही है. अब यह देखने वाली बात होगी इस रैली को कितना समर्थन आम जनता और किसानों का मिलता है.