झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बढ़ती गर्मी से पानी की किल्लत को देखते हुए बागबेड़ा क्षेत्र जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त  को ज्ञापन सौंपा

जमशेदपुर – बढ़ती गर्मी से पानी की किल्लत को देखते हुए बागबेड़ा क्षेत्र जिला पार्षद डॉ कविता परमार ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ उपायुक्त  को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन लोगों ने पानी की समस्या के समाधान के लिए टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

जैसा की विधित है की जिला परिषद 8 के अंतर्गत बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र के 8 पंचायतों में पानी की घोर समस्या है बागबेड़ा  जलापूर्ति योजना वर्षों से लंबित है साथ ही एक बड़ा भाग के कॉलोनी में जलापूर्ति योजना में पीने लायक पानी उपलब्ध नहीं है गर्मी शुरू होते ही भूमिगत जल का स्तर नीचे होना शुरू हो गया है जिसके कारण चापाकल से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है बहुत बड़ी आबादी पानी की समस्या से त्रस्त हो जाती है इस कारण से जनप्रतिनिधियों ने समय के साथ हरेक पंचायत में टैंकर से पानी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है प्रतिनिधिमंडल में डा कविता परमार के साथ-साथ मुखिया राज कुमार गौड़ एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल थीं