झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गोविंदपुर के रांगाबांध गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में चार अपराधी गिरफ्तार

गोविंदपुर के रांगाबांध गोलीकांड का पुलिस ने किया खुलासा, मामले में चार अपराधी गिरफ्तार
तीन दिन पहले गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रांगाबांध के समीप अपराधियों ने एक मैकेनिक को गोली मार कर घायल कर दिया था. पुलिस ने गोलीकांड का खुलासा करते हुए इसमें संलिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कई गहरे राज उगले हैं. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
धनबाद: जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में बीते दिनों डीजल चोरी करने के दौरान मैकेनिक को गोली मारने के मामले का खुलासा धनबाद पुलिस ने  कर दिया है. साथ ही पुलिस ने गोलीकांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. धनबाद पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार भी बरामद कर ली है. पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में कई अहम जानकारी मिली है.
बताते चलें कि नौ फरवरी को धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के रांगाबांध मोड़ के निकट डीजल चोरी करने के दौरान अपराधियों ने एक टायर मैकेनिक को गोली मार दी थी. हालांकि घटना में मैकेनिक की जान बच गई, लेकिन पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया और महज तीन दिनों के भीतर पुलिस ने फायरिंग मामले का उदभेदन कर लिया है. मामले में कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि डीजल चोरी में प्रयुक्त कार भी पुलिस ने बरामद किया है.
इस संबंध में आज ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें तीन आरोपी घटना में संलिप्त थे, जबकि एक व्यक्ति चोरी की डीजल को खरीदने का काम करता था. चोरी का डीजल खरीदने वाला आरोपी बरवाअड्डा थाना क्षेत्र का निवासी है.
इस संबंध में ग्रामीण एसपी ने कहा कि पूरे गिरोह का पता लगा लिया गया है. इसमें जितने भी लोग शामिल हैं उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने जल्द ही एक बड़ा गिरोह पकड़ने का दावा किया है. अनुसंधान के दौरान गोविंदपुर और बरवाअड्डा थाना प्रभारी की भूमिका अहम रही.