झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बारूद के ढेर पर बैठी है जुगसलाई दर्जनों गोदाम और अवैध बिक्री से हो सकता है बड़ा हादसा

बारूद के ढेर पर बैठी है जुगसलाई दर्जनों गोदाम और अवैध बिक्री से हो सकता है बड़ा हादसा

जमशेदपुर-: जहां एक तरफ जिला प्रशासन की ओर से शहर में अभी तक पटाखा बिक्री के लिए लाइसेंस तक जारी नहीं किया गया है, वहीं जुगसलाई और बागबेड़ा के कुछ इलाके में अवैध रूप से पटाखें की बिक्री धड़ल्ले से आज हो रही है. यह नजारा जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर स्टेशन संकटा सिंह पेट्रोल पंप तक देखा गया. इन दुकानों पर पटाखा खरीददारों की भी भारी भीड़ लगी हुई थी. रविवार को सरकार की ओर से राशन दुकान, फल की दुकान, दवाई दुकान और इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य किसी तरह की भी दुकानों के खुलने पर प्रतिबंध लगाया गया है. लॉकडाउन के बावजूद पटाखें की बिक्री होना किसी के समझ में नहीं आ रहा है.
स्टेशन रोड की बात करें तो भारत एजेंसी, संकटा सिंह पेट्रोल पंप के ठीक सामने, जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर चौक बाजार तक पटाखें की दुकानें सजी हुई थी.
जुगसलाई इलाके की बात करें तो वहां की जनता बारूद की ढेर पर बैठी हुई है. इसके लिए महज एक चिंगारी की जरूरत है. इस तरह का सिलसिला कोई पहली बार देखने को नहीं मिल रही है. सालों से यहां पर पटाखा का कारोबार किया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से पटाखें की दुकानों पर छापेमारी भी की जाती है और मामला भी दर्ज किया जाता है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है.
इस संबंध में एसडीओ, एसएसपी से लेकर अन्य कई अधिकारियों को फोन किया गया लेकिन किसी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया. उनके मोबाइल की घंटी जरूर बज रही थी.
पटाखा बिक्री की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन वहां पर ऐसा कुछ भी नहीं था. अगर अवैध रूप से  पटाखें की बिक्री की जाती है तो इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने का काम किया जाएगा:तरूण कुमार थाना प्रभारी जुगसलाई