झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बालाजी कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड की लाश कम्पनी गेट से एक सौ मीटर की दूरी पर बरामद

बालाजी कंपनी के सिक्यूरिटी गार्ड की लाश कम्पनी गेट से एक सौ मीटर की दूरी पर बरामद

सरायकेला खरसावां : आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया बालाजी कंपनी में सिक्यूरिटी गार्ड का काम करने वाले 45 वर्षीय आर. राजेन्द्र की संदिग्ध स्थिति में लाश कम्पनी से करीब एक सौ मीटर की दूरी पर बरामद की गयी है. पुलिस के मुताविक उनके शरीर पर चोट के निशान तो नहीं पाये गये हैं ? लेकिन मौत संदिग्ध है. उनकी सायकिल, मोबाइल फोन और टिफिन कम्पनी परिसर में ही पायी गयी है. कम्पनी प्रबंधन का कहना है कि वह सुबह पाली की ड्यूटी में थे. रात के 9 बजे ड्यूटी खत्म करने के बाद घर चले गये थे लेकिन फिर उनकी सायकिल, टिफिन और मोबाईल फोन कम्पनी परिसर से बरामद होना कई तरह के सवाल खड़े करता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
कदमा भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ के रहने वाले आर. राजेन्द्र प्रसाद गार्ड की ड्यूटी के लिये मंगलवार को बालाजी कम्पनी में गये थे. रात के 9 बजे तक वह घर लौट आते थे. लेकिन मंगलवार को आने में देर हुई तो परिजनों ने उनसे मोबाइल पर सम्पर्क करने की कोशिश की. लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ. कम्पनी में सम्पर्क किया गया तो बताया गया कि वे ड्यूटी के बाद घर लौट चूके हैं. उनके घर नहीं लौटने से परिवार के लोग काफी परेशान हो गये. बुधवार की सुबह उनकी लाश मिलने की सूचना परिजनों को दी गयी. परिजनों के समझ में यह बात नहीं आ रही है कि आखिर वे ड्यूटी के दौरान कम्पनी से निकलकर उतने दूर कैसे गये? कम्पनी प्रबंधन को यह भी जानकारी नहीं है कि वे घर को लौटे हैं अथवा नहीं. परिजनों को गलत सूचना देकर बता दिया गया कि वे घर जा चूके हैं. कई तरह के उनउत्तरित प्रश्न खड़े हो रहे है
आर. राजेन्द्र की पत्नी आर. लक्ष्मी ने आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत की सच्चाई छुपायी जा रही है. निश्चित रुप से कम्पनी की लापरवाही की वजह से उनके पति की मौत हुई है. उन्हें पूरा भरोसा है कि पति की हत्या की गयी है. पति का मोबाइल फोन, सायकिल, टीफिन सारा सभी कम्पनी में है और पूछने पर बता दिया गया कि वे घर के लिये जा चूके हैं. दूसरे दिन सूचना दी जाती है कि उनके पति की लाश कम्पनी के पास पड़ी है. आदित्यपुर पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है. बिना तथ्य के कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. वैसे पुलिस ने इंक्वेस्ट बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. रिपोर्ट के आने के बाद आर. राजेन्द्र की मौत के कारणों का पता चल पायेगा