झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेडा कॉलोनी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के अथक प्रयास से बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के मोटर स्टार्टर का कनेक्टर नया लगा दिया गया

बागबेडा कॉलोनी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों के अथक प्रयास से बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के मोटर स्टार्टर का कनेक्टर नया लगा दिया गया है।अब बागबेडा हाउसिंग कॉलोनी में नियमित रूप से सुबह एवं शाम बेला में पानी की आपूर्ति होगी।
विदित हो कि पिछले कई दिनों से मोटर के स्टार्टर कनेक्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण एवं उसका पार्ट्स नहीं मिलने की वजह से नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही थी। तकनीकी मिस्त्री के द्वारा कनेक्टर नया लगा दिया गया है।
पंसस सुनील गुप्ता ने कहा है कि आगे भी जनहित से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए पंचायत प्रतिनिधि संघर्षरत रहेंगे, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
इस दौरान बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के मुखिया राजकुमार गौड़, उप मुखिया संतोष ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, समाजसेवी अजय कुमार सिंह उपस्थित थे।