झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 23 अक्टूबर को इंटर क्लब कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था

झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर द्वारा 23 अक्टूबर को इंटर क्लब कलर बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट का आयोजन किया गया था । जिसमे सभी अलग अलग क्लब के करीब 130 बच्चों ने भाग लिया। यह सारे बच्चे अलग अलग क्लबों से थे जैसे टेल्को रिक्रिएशन क्लब, गोविंदपुर मार्शल आर्ट्स, हुडको, समीक्षा एकेडमी,आदि यह बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट करीब 5से 6 घंटे चला जिसमें येलो बेल्ट से लेकर रेड वन बेल्ट तक के लिए टेस्ट रखा गया था जिसमें भाग लेने वालों बच्चों से कई तरह के चीजें पूछी गई एवं साथ में कई तरह के एक्टिवी कराई गई। जैसे कि स्टैमिना ट्रेनिंग, पूमसाए, स्ट्रेचिंग, ब्रेकिंग, किक पंच, सेल्फ डिफेंस तकनीक एवं वैपन तकनीक। यह टेस्ट झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य सेंटर टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आयोजित कराया गया था जिसमें एग्जामिनर के रूप में कराटे के टीचर राजा श्रीवास्तव (कयुकोशिं फूल कॉन्टेक्ट) थे । टेस्ट में सभी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने अपने वर्ग में सफलता प्राप्त की। सभी बच्चों को इस टेस्ट की सफलता पर बेल्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह टेस्ट झारखण्ड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच सुनील कुमार प्रसाद एवं महिला प्रशिक्षक शिल्पी दास, नरवापहर के कोच श्रीकांत बस्के ब्लैक बेल्ट अमन कुमार, मैडी हेंब्रम की देख रेख में सफल रहा । सारे प्रतिभागियों के पैरेंट्स ने भी अपने बच्चों का इस टेस्ट के दौरान खूब मनोबल एवं उत्साह बढ़ाते हुए साथ दिया