झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का संचालन जुस्को से किए जाने को लेकर उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया

जमशेदपुर- बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने एवं बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का संचालन जुस्को से किए जाने को लेकर उप मुखिया सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर को तीन सूत्री मांग पत्र सौंपा गया
सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों से कॉलोनीवासियों को अशुद्ध पानी की आपूर्ति की जा रही है जिससे कई प्रकार के चर्म रोग से स्थानीय लोग ग्रसित है। इसके अलावे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना का संचालन जुस्को के द्वारा करवाया जाए ताकि कॉलोनीवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सके एवं बागबेड़ा वृहद जलापूर्ति योजना का कार्य को अविलंब पूर्ण किया जाए ताकि बागबेड़ा के पचास हजार जनता को पीने योग्य पानी मिल सके।
सारी मांगों से अवगत होकर मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है