झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पिछले दस दिनों से बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के स्टार्टर का कनेक्टर में खराबी आ जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप्प हो जाने पर उपमुखिया सुनील गुप्ता के माध्यम से जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के तीन निजी टैंकर से निःशुल्क पानी का वितरण पुरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में किया गया

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पिछले दस दिनों से बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के स्टार्टर का कनेक्टर में खराबी आ जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप्प हो जाने पर उपमुखिया सुनील गुप्ता के माध्यम से जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के तीन निजी टैंकर से निःशुल्क पानी का वितरण पुरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कतार में लगकर बारी बारी से पीने का पानी भरा। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। इसके लिए जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह का स्थानीय लोगों ने आभार प्रकट किया हैं। विदित हो कि पिछले नौ दिनों से राजकुमार सिंह निःशुल्क पीने का पानी उपलब्ध करा रहे हैं।जब तक पानी की आपूर्ति नहीं होती है तब तक टैंकर से निःशुल्क पानी वितरण करवाते रहेंगे।