झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर जल जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से कॉलोनी वासियों के बीच पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई थी

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर जल जाने के कारण पिछले एक सप्ताह से कॉलोनी वासियों के बीच पानी की आपूर्ति ठप्प हो गई थी।

आज बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के उप मुखिया सुनील गुप्ता के पिछले सात दिनों के प्रयास से मोटर की मरम्मति का कार्य संपन्न हो गया और मोटर को फिटिंग भी कर दी गई है। इस मोटर के मरम्मति का पैसा बागबेड़ा मध्य पंचायत की मुखिया प्रतिमा मुंडा पंचायत के द्वारा दिया गया है।।सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति होने लगेगी। इस तरह एक सप्ताह से मोटर की मरम्मति का कार्य संपन्न होकर सफलतापूर्वक फिटिंग हो गया है।
वहीं दूसरी तरफ जिला परिषद उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह के निजी तीन टैंकर से सातवें दिन भी पूरे बागबेड़ा कॉलोनी में निःशुल्क पानी का वितरण उप मुखिया सुनील गुप्ता के माध्यम से किया गया है। विदित हो कि पिछले सात दिनों से लगातार जिप उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह अपने तीनों निजी तीन टैंकरों से पूरे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में मानवता के नाते पानी की आपूर्ति कर रहे हैं। पानी की आपूर्ति किए जाने पर स्थानीय लोग राहत की सांस लिए हैं और बहुत हद तक पानी की समस्या से निजात मिली है। स्थानीय लोगों ने जिप उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह को बहुत शुभकामना दी हैं
अचानक कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी है। आज तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है पूर्व की भांति पानी की आपूर्ति होने लगेगी।