झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अवैध सम्बंधों के कारण आपस की हिंसक झड़प में पति-पत्नी और प्रेमी की मौत बेटी जख्मी भतीजी सदमे में

अवैध सम्बंधों के कारण आपस की हिंसक झड़प में पति-पत्नी और प्रेमी की मौत बेटी जख्मी भतीजी सदमे में

रांची : रांची के खलारी में अवैध सम्बंधों को लेकर पति,पत्नी और प्रेमी के बीच हुई हिंसक झड़प में मौत हो गयी है. जबकि बीच बचाव में आयी मृत दम्पति की बेटी गम्भीर रुप से जख्मी है. जबकि भतीजी हिंसा का तांडव देख सदमे में चली गयी है. वह कुछ बोल नहीं पा रही है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना खलारी थाना क्षेत्र के मोहननगर में मंगलवार देर रात की है. घटना के सम्बंध में जो बाते सामने आयी है, उसके मुताविक मोहन नगर निवासी देव प्रसाद मेहर की पत्नी का इसी बस्ती के एक युवक प्रकाश नोनिया के साथ अवैध संबंध था. मंगलवार रात देव प्रसाद अपने परिवार के साथ घर में थे. तभी नशे में धुत प्रकाश नोनिया देव प्रसाद के घर में चाकू लिये जबरन घुस गया. देव प्रसाद ने विरोध किया तो उसकी देव प्रसाद से बकझक हुई. इसी दौरान प्रकाश नोनिया ने उस पर चाकू से हमला किया. बीच बचाव में देवप्रसाद की बेटी आ गई तो चाकू उसकी आंख में लग गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
बेटी को घायल देख देव प्रसाद उग्र हो गए और घर में पड़ी लाठी लेकर प्रकाश पर टूट पड़े. तभी देव प्रसाद की पत्नी भी बीच में आग गई और गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. इस बीच देव प्रसाद ने लाठी से ही प्रकाश नोनिया को बुरी तरह से पीटा. लहु लूहान हालत में दोनों कौशल्या देवी और प्रकाश नोनिया की मौत हो गई. इस दौरान देव प्रसाद भी चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया था. देव प्रसाद के घर में हो रहे शोरगुल सुनकर पड़ोसियों ने खलारी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम तत्काल सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे और घायल देव प्रसाद और उसकी बेटी को डकरा सीसीएल अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया. जहां तड़के देव प्रसाद की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. घायल लड़की को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए रिम्स भेज दिया गया है.
आसपास के लोगों की माने तो प्रकाश नोनिया का पूर्व से ही सीसीएलकर्मी देव प्रसाद की पत्नी कौशल्या देवी से अवैध सम्बंध था. प्रकाश नोनिया अक्सर उसके घर आना-जाना करता था. मंगलवार को देर रात देव प्रसाद अपने घर में परिवार के साथ सो रहा था. तभी प्रकाश नोनिया जबरन उसके घर में दाखिल हो गया. जिसके बाद यह वारदात हुई. मारे गए दंपती मूल रूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. लम्बे समय से वे लोग मोहन नगर में रह रहे थे. प्रकाश नोनिया स्थानीय था. सम्पर्क में आने के बाद प्रकाश ने देव प्रसाद की पत्नी कौशल्या को अपने फास में फसा लिया. देव प्रसाद अपनी ड्यूटी चला जाता और बच्चे स्कूल चले जाते तो प्रकाश उसके घर पहुंच जाता और पूरे दिन कौशल्या के साथ रहता था. विवाहित स्त्री के अवैध सम्बंधों के कारण पति व उसकी स्वंय की जान चली गयी.
इस मौके से पुलिस की टीम ने चाकू और लाठी बरामद किया है. महत्वपूर्ण यह है कि जिस खूनी संघर्ष में तीन लोग मारे गए, उसके मात्र दो गवाह हैं. एक देव प्रसाद की बेटी और दूसरी भतीजी. देव प्रसाद की बेटी इस हादसे में गंभीर रूप से जख्मी और बेहोशी की हालत में है. देव प्रसाद की भतीजी ने अपनी आंखों के सामने खूनी संघर्ष को देखा और सदमे में है. पुलिस दोनों के बयान को अहम मानते हुये उनके बयान देने की हालत में लौटने का इंतजार कर रही है.