झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाये गए छापेमारी अभियान में करीब पांच सौ लीटर अवैध शराब जप्त किया गया

अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध चलाये गए छापेमारी अभियान में करीब पांच सौ लीटर अवैध शराब जप्त किया गया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने को लेकर उत्पाद विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कोवाली थाना अंतर्गत रासुनचोपा, नागा एवं हल्दीपोखर में छापामारी की गई जिसमें हल्दीपोखर स्थित एक घर से अवैध विदेशी शराब एवं अवैध देशी शराब बरामद किया गया। अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है। छापामारी के दौरान डब्लू ब्लू विस्की 750 मिली लीटर ग्यारह पीस, डब्लू
ब्लू विस्की 375मिली लीटर 58 पीस, ओल्ड हाबीट विस्की 375 मिली लीटर चौबीस पीस ओल्ड हाबीट विस्की 750 मिली लीटर,ओल्ड
हाबीट विस्की 189 मिली लीटर दो सौ चालीस पीस,ओल्ड मोना रम 180 मिली लीटर चार सौ
सैंतालीस पीस,ओल्ड हाबीट रम 180 मिली लीटर अठासी पीस,ऐसी ब्लू विस्की 180 मिली
लीटर उन्नीस पीस,सिलिप्प हंगर वोडका 180
मिली लीटर अठारह पीस,रसीली देसी शराब तीन सौ मिली लीटर चार सौ पीस,रसीली देसी शराब छह सौ मिली लीटर एक सौ अस्सी पीस
भौकाल देसी शराब तीन सौ मिली लीटर अढाई सौ पीस कुल अवैध विदेशी शराब 188.91लीटर कुल अवैध देसी शराब 303.00 लीटर बरामद किया गया
*=============================*