झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध आबकारी विभाग के अधिकारी ने छापामारी अभियान चलाया

अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध आबकारी विभाग के अधिकारी ने छापामारी अभियान चलाया

मझीआंव(गढ़वा) आबकारी विभाग के अधिकारी कुलदीप कुमार ने मुख्य बाजार.बकोइया गांव के चौधरी टोला एवं दुबे तहले गांव के पासवान टोला में अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। इस संबंध में आबकारी विभाग के अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य बाजार में गणपत रेस्टोरेंट में छापामारी किया गया इस दौरान उक्त रेस्टोरेंट से बीस लीटर विदेशी शराब. रॉयल स्टेज दस पीस. आई बी दस पीस. बीयर पच्चीस पीस एवं देशी शराब टनाटन तीन पीस सहित मौके वारदात पर विकास कुमार को हिरासत में ले लिया गया।
उन्होंने बताया कि बकोइया गांव के चौधरी टोला में 10 लीटर देसी महुआ से निर्मित शराब को बरामद किया गया है। और साथ ही अर्ध निर्मित महुआ को किया गया नष्ट जबकि दुबे तहले गांव के पासवान टोला में कई घरों में छापामारी किया गया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उन्होंने कहा कि शराब विशेषकर युवा पीढ़ी के लोग सेवन कर अपनी जिंदगी बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र में अवैध ढंग से शराब बिक्री नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा।