झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) ने बंगाल और ओडिशा से सटे अंतर राज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों को ई पास चेक करने के दिये सख्त निर्देश, कहा- आवश्यक और छूट प्राप्त सेवाओं को छोड़कर बिना वैध ई पास के कोई भी जिले में प्रवेश नहीं कर पाएं इसे सुनिश्चित करेंगे

अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था) ने बंगाल और ओडिशा से सटे अंतर राज्यीय चेक पोस्ट का किया निरीक्षण, प्रतिनियुक्त कर्मियों और पदाधिकारियों को ई पास चेक करने के दिये सख्त निर्देश, कहा- आवश्यक और छूट प्राप्त सेवाओं को छोड़कर बिना वैध ई पास के कोई भी जिले में प्रवेश नहीं कर पाएं इसे सुनिश्चित करेंगे

पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा के सीमा से सटे बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत अंतर राज्यीय चेक पोस्ट जामसोला एवं दहिसर चेक पोस्ट का निरीक्षण अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था नंद किशोर लाल द्वारा किया गया। इस दौरान चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस को सख्त निर्देश दिया गया आवश्यक और छूट प्राप्त सेवाओं को छोड़कर बिना ई-पास के कोई भी व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करे इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी का कोविड जाॅच के उपरान्त अगर नेगेटिव हो तो जिला में प्रवेश दिया जाय पोजिटीव होने पर जिला में प्रवेश करने की अनुमति तभी दें जब वे क्वारन्टीन होने को तैयार रहें। साथ ही सभी आगंतुकों के बारे में पूर्ण जानकारी (यथा नाम, पता, मोबाईल नम्बर, आगमन का उद्देश्य आदि)पंजी में अंकित किया जाय। प्रतिनियुक्त कर्मियों को निर्देश दिया गया कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए तथा कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के प्रति सभी उपाय अपनाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करें। सभी को मास्क, सैनीटाईजर, हेण्ड ग्लव्स आदि का उपयोग नियमित करने का निर्देश दिए। साथ में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यबीर रजक, कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू, अंचल अधिकारी जीतराम मुर्मू, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे
*=============================*
*=======================*
पटमदा प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण रोकथाम को लेकर प्रखण्ड स्तरीय बैठक आहूत किया गया। बैठक में गांवों मे किस तरह से कोविड के प्रसार को रोका जाए, इस पर विमर्श करते हुए रणनीति बनाई गई। राज्य सरकार से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार प्रत्येक पंचायत में सर्वे के लिए एवं कोविड जाँच के लिए एक-एक टीम बनाया गया है । प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा एक अन्य बैठक में प्रत्येक पंचायत के सभी गाँव में वहां के सेविका, सहायिका, जे एस एल पी एस दीदियों, पंचायत प्रतिनिधियों, वार्ड मेंबर्स आदि के साथ बैठक करने का निर्देश दिया गया एवं उन्हें सर्वे टीम और जाँच टीम के साथ सहयोग करने के लिए निर्देशित किया गया। बैठक में अंचलाधिकारी, प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, यूनिसेफ के पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक जे एस पी एस, पंचायती राज, प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, महिला पर्यवेक्षक बाल विकास परियोजना, सभी पंचायत सेवक एवं राजस्व कर्मचारी शामिल थे।
*=============================*
*=======================***
*कोविड-19 के संक्रमण की त्वरित रोकथाम हेतु आज जादूगोड़ा/मुसाबनी थाना क्षेत्र के सभी फार्मसिस्ट (मेडिकल स्टोर) एवं पैथोजाॅली के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मुसाबनी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई।*

बैठक में केन्दाडीह के चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विवेक मिश्रा द्वारा सभी फार्मसिस्ट (मेडिकल स्टोर) एवं पैथोजाॅली को कोरोना वायरस के लक्षणों के बारे में विस्तार रूप से जानकारी दी गई और एवं इसके बचाव हेतु सभी को आवश्कता अनुसार दिश-निदेश दिया गया। डाॅ विवेक द्वारा बताया गया कि आप सभी के दुकानों में दवाई एवं जांच करने के लिए लोग आते है उन्हें डाॅक्टर द्वारा दिया गया पर्ची पर ही दवाई देने की अपील की गई। कोरोना वायरस के लक्षणों को संज्ञान में रखते हुए आप मेडिकल स्टोर में आए व्यक्तियों का सूची प्रत्येक दिन प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। किसी परिस्थति में क्या-क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बारे में डाॅ विवेक द्वारा विस्तार रूप से जानकारी दी गई एवं सभी को उक्त जानकारी देने की अपील की गई। मेडिकल स्टोर में कोई भी व्यक्ति का कोरोना का लक्षण पाया जाता है तो इसकी जानकारी तत्काल मेडिकल टीम को देने के लिए निर्देशित किया गया एवं डाॅक्टर द्वारा दिया गया रिपोर्ट के आधार पर ही दवाई देने की अपील की गई। बैठक में सभी फार्मसिस्ट (मेडिकल स्टोर) एवं पैथोजाॅली का एक ग्रुप बनाया गया जिसमें उनलोगों को प्रतिदिन सूची उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया।
*=======================*
********=====================**
बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु के अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण हेतु सुनियोजित बहु आयामी प्रयास से संबंधित विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड टास्क फोर्स का गठन किया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये मार्गदर्शिका के अनुरूप कार्य करने हेतु सभी सदस्यों को निर्देश दिया गया। जानकारी दिया गया कि प्रत्येक पंचायत स्तर पर आँगनबाड़ी सेविका/सहिया के दो-दो दल गठित किया जाएगा। पहला दल संभावित कोविड संक्रमितों की पहचान का कार्य करेंगे एवं दूसरा दल रेट जाँच दल के सदस्य होगे। इसमें ए0एन0एम0, सी0एच0ओ0, बी0टी0टी0 सहिया सथी होगे। यह भी जानकारी दिया गया कि कोविड 19 के लक्षण वाले हर व्यक्ति की जांच करनी है यदि किसी घर में मृत्यु की सूचना हो तो उस घर के सभी सदस्यों का जाँच किया जाना है। गठित प्रखंड कोविड टास्क फोर्स के सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी-अध्यक्ष, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी-सदस्य सचिव, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी-सदस्य, थाना प्रभारी-सदस्य, महिला पर्यवेक्षिका-सदस्य, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक(जे0एस0एल0पी0एस0)-सदस्य प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी-सदस्य, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी-सदस्य, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी-सदस्य रहेंगे। पंचायत स्तर पर आँगनवाडी सेविका, जे0एस0एल0पी0एस0 के सक्रिय महिला, रोजगार सेवक, स्वास्थ सहिया, शिक्षक, पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधि/वार्ड सदस्य आदि रहेगे। बैठक में अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदा0 ओ0पी0 चैधरी, पंचायती राज पदा0 शिवा नन्द घाटवारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनय कुमार दूबे, थाना प्रभारी बहरागोड़ा, कुमार सौरभ, बड़शोल ज्योजी लाल राजबाड़, महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक(जे0एस0एल0पी0एस0) आदि अन्य कई लोग उपस्थित थें।
*=======================***