झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंत्योदय कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के बीच फल एवं कपड़े का वितरण किया गया

जमशेदपुर,अग्रवाल समाज फाउंडेशन एवं इसकी महिला इकाई श्री अग्रसेन महिला क्लब ने श्री अग्रसेन जयंती समारोह 2021 के अवसर पर आयोजित सात दिवसीय सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए तीसरे दिन अंत्योदय कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के बीच फल एवं कपड़े का वितरण किया गया।कार्यक्रम की संयोजिका मधु बांकरेवाल थी।
ज्योति गढ़वाल जुगसलाई- प्रथम
पूनम अग्रवाल घाटशिला द्वितीय
रचिता शारदा संचिता शारदा न्यू रानीकुदर तृतीय
कार्यक्रम में अध्यक्ष निलेश राजगढ़िया, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल,उपाध्यक्ष रितेश मित्तल ,आशीष अग्रवाल,SAMC की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल सचिव रेशु बरवालिया,कोषाध्यक्ष रंजू अग्रवाल मधु बांकरेवाल, स्वाति अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थी

श्री अग्रसेन जयंती 2021 के अवसर पर मारवाड़ी सम्मेलन साकची शाखा द्वारा अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, मारवाड़ी सम्मेलन के वरीय प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक भालोटिया, समाजसेवी अशोक चौधरी, अग्रवाल सम्मेलन के जिला अध्यक्ष संतोष अग्रवाल उपस्थित थे। अंताक्षरी कार्यक्रम के संचालनकर्ता प्रेम अग्रवाल एंड  ग्रुप ने किया। आयोजन में मुख्य रुप से कमल अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सन्नी संघी, अशोक मोदी, कविता अग्रवाल, भोलानाथ चौधरी, रमेश मुनका, सुशील सिंघानिया, निर्मल पटवारी, अमित मोदी, आकाश शाह, निर्मल काबरा उपस्थित थे अंताक्षरी कार्यक्रम में चार टीमों ने भाग लिया – टीम जोधपुर, टीम उदयपुर, टीम जयपुर एवं टीम बीकानेर। निशा अग्रवाल, मीना अग्रवाल एवं अदिति चौधरी कार्यक्रम की संयोजिका थीं।
संदीप मुरारका जुगसलाई:टीम के सदस्यों का नाम:

जोधपुर:-
मनीषा कांवटिया
कविता अग्रवाल
श्वेता अग्रवाल
जयपुर:-
संगीता काबरा
सुशीला संघी
सीमा अग्रवाल
उदयपुर:-
वर्षा चौधरी
कविता चौधरी
विनिता नरेडी
विकानेर:-
रिया केडिया
कौशल गनेडीवाल
खुशबू अग्रवाल

अंताक्षरी विजेता
प्रथम- टीम जोधपुर
द्वितीय- टीम उदयपुर
तृतीय- टीम बीकानेर
चर्तुथ- टीम जयपुर

राजस्थानी वेश भूषा
तृतीय महेन्द्र अग्रवाल
द्वितीय पूजा अग्रवाल
प्रथम बबिता मुनका