झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अग्रसेन जयंती समारोह के दूसरे दिन सुंदरनगर में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई

अग्रसेन जयंती समारोह के दूसरे दिन
सुंदरनगर में निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित की गई

श्री अग्रसेन जयंती समारोह के सप्ताह व्यापी कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन सुंदरनगर पुड़ीहासा पंचायत भवन में सुबह 9:30 बजे से 1:30 बजे तक सुंदरनगर मारवाड़ी महिला मंडल के सहयोग और जिला अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा एक निशुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, जिला परिषद की चेयरमैन बारी मुर्मू, मुखिया पोमा बास्के, ग्राम प्रधान भोक्ता हांसदा विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल की मधु बाकरेवाल, श्रद्धा अग्रवाल, अन्नपूर्णा अग्रवाल ,संगीता काबरा, प्रभा पाडिया, मंजू खंडेलवाल, रेणु अग्रवाल, मंजू खिरवाल, सीमा अग्रवाल, विद्या शर्मा और पिंकी ने महती योगदान दिया।इसके अंतर्गत 112 लोगों के नेत्रों की जांच और 128 लोगों के स्वास्थ्य की जांच निशुल्क की गई और जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई।
नेत्र एवं स्वास्थ्य संबंधी जांच पूर्णिमा नेत्रालय और ब्रह्मानंद हृदयालय के सौजन्य से संपन्न हुआ।
यह कार्यक्रम कोल्हान अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष अरुण बाकरेवाल और अशोक अग्रवाल की देखरेख में संपादित हुई।
इस अवसर पर जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, महासचिव संदीप मुरारका, प्रदेश प्रवक्ता कमल किशोर अग्रवाल, ओमप्रकाश रिंगसिया, विनोद मित्तल, महावीर मोदी, कृष्ण कन्हैया, अशोक चौधरी, लोचन मेंगोतिया, दीपक पारिक, बजरंग अग्रवाल, मुकेश मित्तल, अशोक मोदी, नरेश मोदी, उमेश शाह विजय मुनका, नंद किशोर अग्रवाल, विनोद अग्रवाल सुरेश कांवटिया, संजय शर्मा, सीताराम अग्रवाल, अग्रवाल युवा मंच के अभिषेक अग्रवाल गोल्डी, सनी संघी, महावीर अग्रवाल और छीतरमल धूत सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।