झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान, नेहरू मैदान, शहीद मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, गणेश पूजा मैदान एवं दुर्गापूजा मैदान की साफ-सफाई कराने को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार को एक मांग पत्र सौंपा

बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी पंचायत अंतर्गत कुंवर सिंह मैदान, नेहरू मैदान, शहीद मैदान, चित्रगुप्त पूजा मैदान, गणेश पूजा मैदान एवं दुर्गापूजा मैदान की साफ-सफाई कराने को लेकर बागबेड़ा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार को एक मांग पत्र सौंपा है। सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि पंचायत स्तर पर चल रहे साफ सफाई अभियान के तहत प्राथमिकता के आधार पर बागबेड़ा कॉलोनी मैदान के सारे मैदानों को भी साफ सफाई करवाया जाए। इसके अलावे बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के गली के पीछे भी साफ सफाई कराया जाए ताकि संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका नहीं रहे।
इसी संदर्भ में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने आगामी 27 सितंबर को शाम 3:00 बजे प्रखंड सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें बागबेड़ा क्षेत्र के कचरा उठाव प्रबंधन से संबंधित विचार विमर्श कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। इस बैठक में समस्त पंचायत प्रतिनिधि के अलावे विभाग के तरफ से सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता समिति के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
विदित हो कि पिछले दिनों पंचायत स्तर पर कई वर्षों से जमा कचरे का ढेर को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी अंतर्गत रोड नंबर 1 स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने से एक जेसीबी और डंपर के माध्यम से कचरे का ढेर को हटा कर स्वच्छता अभियान चलाया गया है।