झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अब पचास हजार नहीं झारखंड के किसानों के माफ होंगे एक लाख रुपये

*अब पचास हजार नहीं झारखंड के किसानों के माफ होंगे एक लाख रुपये

रांची–झारखंड के किसानों का अब 50 हजार नहीं बल्कि एक लाख रुपये तक का कर्ज माफ होगा वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीते दिन झारखंड विधानसभा में कहा कि मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार इस साल किसानों का सिर्फ 50 हजार रुपये तक का ऋण माफ कर रही है। लेकिन अगले साल से किसानों का एक लाख रुपये तक का कर्ज निश्चित तौर पर माफ करेगी। वित्त मंत्री रामेश्‍वर उरांव ने शुक्रवार को सदन में बजट पर सामान्य चर्चा के बाद यह बड़ी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि झारखंड बजट 2021 का सरेआम जनता और गरीब-गुरबों का कल्याण है। इधर, धान क्रय केंद्रों की सीमित संख्या के कारण अपना धान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने से वंचित रह जा रहे किसानों को राज्य सरकार ने बड़ी राहत दी है। अब विधायकों की अनुशंसा पर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जितनी आवश्यकता होगी, उतने धान क्रय केंद्र खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नहीं सिर्फ इस बाबत घोषणा की बल्कि इस संदर्भ में सभी जिलों के उपायुक्तों को निर्देश भी दिया। दीपक बिरुआ के तारांकित प्रश्न काल के दौरान धान केंद्रों की सीमित संख्या से किसानों को हो रही परेशानी का मामला उठाया। कहा, पंचायत स्तर पर लैम्पस का संचालन नहीं होने से किसानों को काफी परेशानी हो रही है। सवाल के जवाब में खाद्य आपूर्ति मंत्री ने उनके क्षेत्र में प्रखंड स्तर पर पांच और धान क्रय केंद्र खोले जाने का भरोसा दिलाया। यह भी कहा कि इस संदर्भ में उपायुक्त को निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे और स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार इसे लेकर संवेदनशील है। सभी उपायुक्तों को इस बारे में निर्देश दिया जाता है कि वह विधायकों के आग्रह पर जहां धान क्रय केंद्र की आवश्यकता हो वहां खोले। मथुरा महतो ने भी कहा कि जहां केंद्र बंद हैं, उन्हें खोला जाएगा। इस पर खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने उनकी मांग पूरी करने का विश्वास दिलाया। अनुसूचित जनजाति के गरीब मेधावी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति मामले में राज्य सरकार कोर्ट के निर्णय के आलोक में उचित निर्णय लेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बंधु तिर्की द्वारा अल्पसूचित प्रश्न काल के दौरान उठाए गए सवाल के जवाब में सदन काे यह विश्वास दिलाया। प्रदीप यादव ने विधानसभा में सड़कों की मरम्मत का मामला उठाया। जिसका समर्थन भाजपा विधायक सीपी सिंह ने भी किया। सीपी सिंह ने कहा कि पहली बार वे प्रदीप यादव की बात का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री चंपई सोरेन को दिखवा लेंगे कि जवाब पर कहा कि इस बात को बहुत हल्के में नहीं लेना चाहिए। संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि कई जगह काम चल रहा है, काम के बाद मरम्मति का कार्य कराया जाएगा। सीपी सिंह ने कहा कि आप मेरे क्षेत्र में चलिए, ढाई साल पूर्व जो पाइप बिछ गया उसकी मरम्मति अब तक नहीं हुई। इस पर आलमगीर आलम ने कहा कि ढाई साल पहले हमारी सरकार नहीं थी। जनवितरण प्रणाली के माध्यम से लोगों को चावल की तर्ज पर ससमय गेहूं भी मिल सके, इसके लिए राज्य सरकार केंद्र से अनुरोध करेगी। खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने अंबा प्रसाद के सवाल के जवाब में सदन को यह भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि कहां कितने गेहूं की आवश्यकता है इसका आकलन कर केंद्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा कि उसी अनुपात में गेहूं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। पश्चिम सिंहभूम के मंझगांव प्रखंड स्थित कंगीरा नदी के कटाव को रोकने को लेकर राज्य सरकार कदम उठाएगी। प्रभारी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने विधायक निरल पूर्ती के सवाल के जवाब में यह आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि बारिश के बाद होने वाले कटाव की समीक्षा की जाएगी और निधि की उपलब्धता के आधार पर कार्य कराया जाएगा।*

*रामगढ़– रामगढ़ जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. प्रखंड विकास अधिकारी बीडीओ गोला,अजय कुमार रजक ने कहा कि मगनपुर गांव में शनिवार को एक तालाब के किनारे तीनों बच्चे खेल रहे थे और उनमें से एक हाथ धोने के लिए तालाब के पास गया. रजक ने बताया कि बच्चे का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगा जिसके बाद अन्य दो बच्चे भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद पड़े और डूबने से उनकी भी मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला और पुलिस को घटना की सूचना दी. गोला पुलिस थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि बच्चों के शवों को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है*

*रसोई गैस सिलेंडर एलपीजी लेने के बनाये गये नये नियम

नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने आम आदमी को रसोई गैस सिलेंडर एलपीजी सिलेंडर को लेकर बड़ी राहत दी है. सरकार एलपीजी सिलेंडर को लेकर नियम बदल रही है. नये नियम के अनुसार, ग्राहक अब किसी एक डीलर के बदले एक साथ तीन डीलर से गैस बुक कर सकेंगे. यानी की ग्राहक अब किसी भी नजदीकी डीलर से गैस प्राप्त कर सकेंगे।
बता दें आए दिन देखा गया है कि एक डीलर के साथ एलपीजी उपलब्धता पर परेशानी होती है. ग्राहकों को नंबर लागाने के बावजूद समय पर सिलेंडर नहीं मिल पाता है. ऐसे में जहां पहले मिल जाएं उस नजदीकी डीलर से भी एलपीजी सिलेंडर ले सकेंगे
ऑयल सेक्रेटरी तरुण कपूर ने कहा कि सरकार रसोई गैस कनेक्शन के लिए नये नियम की तैयारी कर रही है. जिसमें की ग्राहकों को कम दस्तावेज में रसोई गैस कनेक्शन मिल सके. इसके अलावा बदले नियमों में एड्रेस प्रूफ के बिना भी कनेक्शन देने की योजना चल रही है।
तरुण कपूर ने कहा कि एलपीजी कनेक्शन लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र जरूरी होता है. इसके बिना सिलेंडर लेना मुश्किल है. हालांकि सबके पास यह डॉक्यूमेंट नहीं होता और गांवों में इसे बनवाना मुश्किल होता है।
तरुण बताते हैं कि सरकार ने अगले दो साल में एक करोड़ से अधिक नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन देगी. इसके लिए लोगों को रसोई गैस की आसान पहुंच मुहैया कराने की योजना तैयार की है. पिछले चार साल में 8 करोड़ एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन दिए गए हैं।
इस साल पेश हुए बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण ने घोषणा किया था कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत देश में एक करोड़ गैस कनेक्शन फ्री में बांटे जाएंगे. सरकार की योजना इस संख्या को दो करोड़ तक बढ़ाने की है।
बजट में इसके लिए अलग आवंटन का प्रावधान नहीं किया है. अभी जो सब्सिडी चल रही है, उससे कनेक्शन बांटने का काम पूरा होगा. सरकार ने अनुमान लगाया है कि कितने लोगों के पास एलपीजी कनेक्शन नहीं है. यह हिसाब एक करोड़ के आसपास है. उज्जवला स्कीम में अबतक 29 करोड़ लोगों को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन मिल चुका है।
यह योजना देश में 100 प्रतिशत लोगों तक स्वच्छ ईंधन पहुंचाने का लक्ष्य पाने के लिये तैयार की गई है.ऑयल सेक्रेटरी तरुण कपूर ने कहा कि केवल चार वर्षों में गरीब महिलाओं के घरों में रिकॉर्ड आठ करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए गए, जिससे देश में एलपीजी उपयोगकर्ताओं की संख्या लगभग 29 करोड़ हो गयी।
एक करोड़ कनेक्शन के साथ, हम 100 प्रतिशत घरों तक एलपीजी पहुंचाने के करीब होंगे. हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि एक करोड़ की इस संख्या में बदलाव हो सकता है, क्योंकि समय के साथ कई परिवार ऐसे होंगे जो रोजगार या अन्य कारणों से शहर को छोड़ दूसरे शहर में बस गए होंगे।
इंडियन ऑयल ने बताया कि पहले रसोई गैस बुकिंग के लिए देश के अलग-अलग सर्किल के लिएअलग-अलग मोबाईल नंबर होते थे।
अब देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा *

*ममता बनर्जी पर हमलावर रूख अख्तियार करते हुए कहा कि बंगाल ने परिवर्तन के लिए ही ममता दीदी पर भरोसा किया था. लेकिन दीदी और उनके कैडर ने यह भरोसा तोड़ दिया. इन लोगों ने बंगाल का विश्वास तोड़ा. इन लोगों ने बंगाल को अपमानित किया. यहां की बहन-बेटियों पर अत्याचार किया. उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में एक तरफ टीएमसी है लेफ्ट-कांग्रेस है उनका बंगाल विरोधी रवैया है, और दूसरी तरफ खुद बंगाल की जनता कमर कसकर खड़ी हो गई है. आज भाजपा को आशीर्वाद देने के लिए लाखों लोगों का यहां आना, लाखों लोगों का प्रदेश भर में निरंतर आशीर्वाद बनाये रखना. सामान्य मानवी हो, बंगाल के बौद्धिक जन हो, कला जगत के लोग हों, सभी अपना प्रेम और आशीर्वाद बरसा रहे हैं. *