झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम की वर्तमान कार्यकारिणी समिति द्वारा दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आज मंदिर परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया

जमशेदपुर : आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम की वर्तमान कार्यकारिणी समिति द्वारा दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आज मंदिर परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया और इस दौरान मंदिर के विकास, व्यवस्था और आगे की योजना की जानकारी दी. इसका मुख्य उद्देश्य कमेटी के आय-व्यय में पारदर्शित बनाये रखने के साथ-साथ  आजीवन सदस्यों को पिछले दो वर्षों में वर्तमान कमिटी द्वारा किये गए विकास कार्यों से अवगत करना एवम आजीवन सदस्यों को धन्यवाद देना था. महासचिव एस वेंकट व दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि 27 नवंबर 2019 को पिछले कमिटी ने कार्यभार सौंपा तब काफी मुश्किले सामने थी. फण्ड के नाम पर बहुत ही कम लेकिन कर्ज लगभग दस से बारह लाख था. एक मात्र आय का स्रोत कल्याण मंडप जिसकी अगले तीन महीनों की बुकिंग राशि पिछली कमिटी द्वारा ले लिया गया था. दूसरी ओर प्रकृति की मार कोविड महामारी ने जहाँ एक ओर भक्तों के लिए मंदिर बंद कर दिया. वही कल्याण मंडप में विवाह आदि कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. जिसकी बुकिंग राशि (जो हमे मिला ही नही) बिना कुछ काटे वापस करना पड़ा
इतने विषम परिस्थितियों में हमें सहयोग मिला मन्दिरम के आजीवन सदस्यों, भक्तों एवम शुभचिंतकों का. जिन्होंने ना सिर्फ वित्तीय सहायता दी बल्कि हमें ऊर्जा दी काम करने के लिए, विश्वास किया हमारे हर काम पर. इसी सहयोग के कारण हमने कोविड जैसी विकट परिस्थितियों में भी मन्दिरम के पुरोहितों, कर्मचारियों के वेतन में ना ही कोई कटौती की ना ही निर्धारित तिथि में देने में कोई देर की. बल्कि इस विकट स्थिति में भी सभी के वेतन में वृद्धि की गई. भक्तों से ऑनलाइन जुड़े रहने के लिए विभिन्न पूजा का आयोजन भी किया, जिसे भक्तों को ऑनलाइन देखने का सौभाग्य मिला. दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि पिछले दो वर्षों में हमने कुछ कि पिछले दो वर्षों में हमने कुछ मुख्य निर्माण, मरम्मत एवम निर्णय का काम किया है.
1.लेनदेन डिजिटल बनाना- मंदिर के सभी लेन देन में 90% तक डिजिटल किया जा चुका है. केवल 10% नकद में काम हो रहा है जिससे किसी तरह की वित्तीय अनियमितता की संभावना समाप्त हो जाती है. 2. नैवेद्यशाला का निर्माण: पुराने छोटे एवम क्षतिग्रस्त नैवेद्यशाला को पुनर्निर्माण एवम आधुनिक संसाधनों से युक्त बनाया गया जिससे ईश्वर को शुद्धता एवम पवित्रता से बने भोग लगाएं जाते है. 3. जर्जर विद्यालय भवन की मरम्मत की गई जिससे बच्चों की सुरक्षा सुदृढ़ हुई. 4. श्री राधा कृष्ण मन्दिरम में पुराने विखंडित प्रतिमाओं को हटाकर नए प्रतिमाओं की स्थापना एवम मन्दिरम को अति मनमोहक रूप दिया गया. 5. पुराने टूटे दरवाजों को बदलकर नए दरवाजे लगाए गए. 6 मन्दिरम का मुख्य द्वार जिसे पिछली कमिटी ने गोपुरम निर्माण के नाम पर हटा दिया था पुनः स्थापित किया गया जिससे सुरक्षा मजबूत हुई. 7 कोविड के दौरान प्रतिदिन चार सौ लोगो को भोजन बनाकर बाँटा गया।
8. पुरोहितों के आवास जो टूटकर ध्वस्त हो चुका था उसे मरम्मत कर नए रूप में बनाया गया. 9. मंदिर परिसर में बागवानी से सौंदर्यीकरण किया गया जिसे सभी भक्तों ने सराहा और एक सेल्फी पॉइंट बन गया.
यह सभी कार्य सिर्फ इसलिए हो पाया कि सभी आजीवन सदस्यों ने दो वर्ष पहले हम पर विश्वास जताया और इन दो वर्षों में अभूतपूर्व सहयोग भी किया. अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा ने सभी आजीवन सदस्यों से अनुरोध किया कि अगले एक वर्ष में कई बड़ी और महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने के लिए आप सभी का सहयोग चाहिए. हम मन्दिरम में जो बदलाव लाना चाहते है उनमें से कुछ इस प्रकार के है. 1.कल्यानणमंडप के दूसरे मंजिल में दस कमरों का निर्माण एवम पूर्णतः वातानुकूलित करना. 2. आजीवन सदस्यों को कल्याणमंडप बुकिंग में अधिकतम लाभ दिलाने का प्रयास.
3.विद्यालय भवन का निर्माण. 4.शिव मंदिर एवम श्री राधा कृष्ण मंदिर के बीच के खाली स्थान पर शेड का निर्माण जिससे कोई भी आयोजन वर्षा से बाधित नहीं हो एवम भक्तो को बैठने की सुविधा मिले. मंदिर में विद्युत आपूर्ति में बचत के लिए सोलर एनर्जी सिस्टम लगाने का प्रयास किया जा रहा है. मैदान में एक हाई मास्ट लगाने का काम किया जा रहा है. जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
मन्दिरम का अपना एक वेबसाइट प्रारंभ किया जाएगा ताकि भक्तो को सभी जानकारी समय पर मिल सके.
मन्दिरम के सभी पूजा उत्सव में भक्तो को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए एक मोबाईल एप्प विकसित करने की योजना बन रही है. भक्त ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवम सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है. खूबसूरत मैदान में भक्तों को बैठने के लिए व्यवस्था एवम सौंदर्यीकरण किया जाएगा. सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.
मन्दिरम की लाइब्रेरी जो काफी समय से बंद है उसे पुनः प्रारंभ करने का प्रयास किया जा रहा है. एक वेद पाठशाला प्रारम्भ कर अपने संस्कार एवम संस्कृति को जीवित रखने का प्रयास किया जाएगा
यह सभी कार्य तभी संभव हो पायेगा जब सभी आजीवन सदस्य हमे पूर्ण सहयोग करेंगे. मन्दिरम में होने वाले सभी कार्यक्रम की सूचना सभी सदस्यों को दिया जाए इसके लिए सभी सदस्य एक बार मन्दिरम के कार्यालय में आकर अपना KYC अपडेट करवा लें। KYC अपडेट करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 तक रखी गयी है संवाददाता सम्मेलन में कमिटी के अध्यक्ष वी डी गोपाल कृष्णा, महासचिव श्री एस वेंकट दुर्गा प्रसाद शर्मा उपाध्यक्ष चिगुला रमना राव,येगी श्रीनिवास राव,जम्मी भास्कर, संयुक्त सचिव पी प्रभाकर राव,के गंगा मोहन, सहायक सचिव के श्रीनिवास,बल्ला श्रीनिवास, नागेश गोखले,एम चंद्रशेखर राव, सहायक कोषाध्यक्ष ए बी के श्रीनिवास एवं सभी अधिकारी एवम कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे.