झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

29 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द किये जाने से सिख समाज में आक्रोश

29 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को रद्द किये जाने से सिख समाज में आक्रोश

जमशेदपुर : टाटा से अमृतसर जाने वाली जलियांवाला बाग एक्सप्रेस को कोहरा का बहाना बनाकर दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा 29 नवंबर से 2 मार्च तक के लिए रद्द किए जाने का झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, टीनप्लेट गुरुद्वारा के महासचिव सुरजीत सिंह, सेंट्रल नव जवान सभा के पूर्व प्रधान सत्येंद्र सिंह रोमी ने कड़ा विरोध प्रकट किया है. उन्होंने कहा है कि पहले से ही जम्मूतवी एक्सप्रेस को टाटा के बजाय रांची से अमृतसर कर दिया गया है. रेलवे इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. दूसरी ओर जलियांवाला बाग ट्रेन को कोहरा का बहाना बनाकर बंद किया गया है, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर रेलवे ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो टाटानगर रेलवे स्टेशन में अन्य ट्रेनों को रोका जाएगा और रेल चक्का जाम किया जाएगा. इस दौरान अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी. सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जमशेदपुर की सभी गुरुद्वारा कमेटी और समूह साथ संगत में भारी आक्रोश व्याप्त है.