झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में ब्रह्मोत्सवम की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई, कल सुबह 10 बजे से वेंकटेश्वर स्वामी (बालाजी) का कल्याण महोत्सव (विवाह) होगा,पुरोहितों द्वारा तैयारी जारी

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम में ब्रह्मोत्सवम की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई, कल सुबह 10 बजे से वेंकटेश्वर स्वामी (बालाजी) का कल्याण महोत्सव (विवाह) होगा,पुरोहितों द्वारा तैयारी जारी।

जमशेदपुर:-जमशेदपुर के सबसे पुराने आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम बिस्टुपुर में चल रहे ब्रह्मोत्सवम के ग्यारहवें दिन सुबह सात बजे पंडित कोंडामचारुलु,पंडित विजयन, पंडित श्रीनिवासन,पंडित संतोष,पंडित शेषाद्रि के द्वारा पूर्ण दक्षिण भारतीय शैली में तिरुपति के तर्ज पर पूर्ण विधि विधान से द्वादश आराधना,पुष्प यागम, यज्ञशाला पूजा,उत्सवम,महाकुंभ प्रोक्षणम,ध्वज अवारोहनम्म,के उपरांत पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। मंदिर कमिटी के महामंत्री दुर्गा प्रसाद शर्मा ने बताया कि कल सुबह दस बजे से थोमल सेवा के उपरांत कल्याण महोत्सवम सम्पन्न होगी। मंदिर के पूजा कमिटी के अध्यक्ष वाई श्रीनिवास ने बताया की कल कल्याणम के बाद एक बजे से सभी भक्तों को लड्डू एवं केसरी वितरित की जायेगी।