झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के द्वारा उगादि एवं रामनवमी के अवसर पर कोविड 19 में सरकार के दिशानिर्देशों के अंतर्गत नियमों का पालन करते हुए पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के द्वारा उगादि एवं रामनवमी के अवसर पर कोविड 19 में सरकार के दिशानिर्देशों के अंतर्गत नियमों का पालन करते हुए पूजा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। जिसकी जानकारी देते हुए मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता जम्मी भास्कर ने बताया कि मंदिर में भक्तों के प्रवेश पर मास्क एवं दो भक्तों के बीच दो मीटर की दूरी को अनिवार्य किया गया है बिना मास्क के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी जहाँ उन्हें गेट पर टेम्परेचर चेक कर सेनेटाइजर देकर प्रवेश की इजाजत दी जायेगी । जिसमें तेलुगु भाषियों के नववर्ष 13 अप्रैल के अवसर पर सुबह सभी भक्तों के बीच उगादि पच्चडी का वितरण किया जायेगा एवं शाम को वेद पंडितो द्वारा सभी राशियों का भविष्यफल 2021 में कैसा रहेगा इसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर “पंचांग श्रवणउ” द्वारा जानकारी दी जायेगी। रामनवमी के अवसर पर 13 अप्रैल को कलश स्थापना एवं ध्वज पताका स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी, 14 अप्रैल से लेकर 27 अप्रैल तक अभिषेकम एवं सहस्रनाम पूजा की जायेगी, 21 अप्रैल को श्री रामजन्म उत्सव, श्री सीताराम कल्याण उत्सव, एवं हनुमान जी की झंडा स्थापित की जायेगी। 27 अप्रैल को भगवान श्रीराम का पट्टाभिषेक( राज्याभिषेक) किया जायेगा। जिन भक्तों को भी इस पूरे धार्मिक आयोजन के कार्यक्रम में अपने नाम एवं गोत्र से पूजा करवानी हो कृप्या मन्दिरम कार्यालय या नीचे लिखे नम्बरों पर सम्पर्क कर 0657- 2321407 एवं 9693805052 अपना विवरण दर्ज करा कर पूण्य के भागी बने। इस सारे आयोजन को सफल बनाने के लिए आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के सभी पदाधिकारी सेवा में लगे हुए है