झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आमबगान मैदान साकची जमशेदपुर स्थित भारत का मशहूर फन वर्ल्ड डिजनीलैंड का विधिवत उदघाटन जुना अखाड़ा पारडीह काली मंदिर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानन्द सरस्वती के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ

जमशेदपुरः आमबगान मैदान साकची जमशेदपुर स्थित भारत का मशहूर फन वर्ल्ड डिजनीलैंड का विधिवत उदघाटन जुना अखाड़ा पारडीह काली मंदिर के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत विद्यानन्द सरस्वती के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। उक्त उदघाटन के अवसर पर सभी अतिथियों की उपस्थिति में महंत विद्यानन्द सरस्वती ने कहा कि फन वर्ल्ड इस तरह का आयोजन न केवल बच्चों के लिए बल्कि बड़ों के लिए भी इस भाग-दौड़ की दुनिया में मनोरंजन का एक बेहतर साधन प्रत्येक वर्ष लेकर आता है, खासकर इस वर्ष शहर में पहली बार अंडर वाटर एक्युरियम देखने को मिलेगा जो निश्चय ही आकर्षण का केन्द्र होगा
फन वर्ल्ड के आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत ने बताया कि इस वर्ष कई नये तरह के स्टॉल एवं मनोरंजन के नये-नये साधन उपलब्ध हैं। फन वर्ल्ड डिजनीलैंड में बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन हेतु जो झुले लगाये जा रहे हैं उनमें वाटर बोट, हेलीकॉप्टर, टोरा-टोरा, ड्रैगन ट्रेन, अंडर वाटर एक्युरियम आदि लगाया गया है। कहने का तात्पर्य यह है कि गर्मी की छुट्टीयों में बच्चों के साथ-साथ व्यस्क भी खरीददारी करने के पश्चात् जायकेदार नाश्ते एवं विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। साथ ही उनके द्वारा प्रत्येक खरीददारी से वैसे कुशल एवं प्रशिक्षित बेरोजगारों के समूहों द्वारा बनाये गये उत्पाद से उनके रोजगार को भी बल मिलेगा
इसके साथ ही बड़ों (वयस्क) को ध्यान में रखते हुए उनके लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र बिजली झूला उपलब्ध होंगें जो जमशेदपुर शहर में हमेशा से मांग रही है। इसके अतिरिक्त मेले में हेन्डलूम एवं हेन्डी क्राफ्ट की अनेक तरह की दुकानों के अलावा हैंडलुम के साड़ी, बेड शीट, नाईटी के परिधान विभिन्न राज्यों से आये मनमोहक रंगों एवं डिजाईनों में उपलब्ध होंगे जिसकी गुणवत्ता काफी अच्छी एवं कीमत काफी प्रतिस्पर्द्धात्मक होंगी। कहने का तात्पर्य यह है कि फन वर्ल्ड डिजनीलैंड एक एैसा समुह है जो बेरोजगारों को रोजगार का एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है एवं देश के तरक्की में अपना अदृश्य योगदान करता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि फन वर्ल्ड डिजनीलैंड गर्मी की इस मौसम में परिवार के साथ मनोरंजन का एक अवसर प्रदान करता है जिसका जमशेदपुर एवं आस-पास के निवासी साल भर से इस आयोजन का इंतेजार करते हैं। आज उदघाटन के दौरान मेले का मुआयना जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय, दिनेश कुमार, शिव शंकर सिंह आदि अन्य कई लोगों ने किया आयोजक की ओर से अतिथियों को शाल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया
उक्त संवाददाता सम्मेलन में मेले के आयोजक चन्द्रशेखर पर्वत के अलावा शत्रुघन गिरी, एडवोकेट समरेन्द्र सिंह, संगीता मल्होत्रा, कौशल किशोर पर्वत एवं अलमगीर उपस्थित थे।