झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आम आदमी पार्टी की महानगर टीम के द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद मोहरदा वाटर प्लांट के हेड और कर्मचारियों ने इस प्लांट के द्वारा वाटर सप्लाई के कुछ एरिया जैसे शक्तिनगर, शांतिनगर मिथिला कॉलोनी, बागुन नगर में महानगर नगर टीम के पदाधिकारियों के साथ जा कर मोहरदा ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा सप्लाई वाटर का सैंपल कलेक्ट किया और वहां के जनता से बात किया

आज आम आदमी पार्टी की महानगर टीम के द्वारा धरना प्रदर्शन के बाद मोहरदा वाटर प्लांट के हेड और कर्मचारियों ने इस प्लांट के द्वारा वाटर सप्लाई के कुछ एरिया जैसे शक्तिनगर, शांतिनगर मिथिला कॉलोनी, बागुन नगर में महानगर नगर टीम के पदाधिकारियों के साथ जा कर मोहरदा ट्रीटमेंट प्लांट के द्वारा सप्लाई वाटर का सैंपल कलेक्ट किया और वहां के जनता से बात किया। सभी ने इस पीने की पानी की शुद्धता को लेकर काफी सवाल जवाब किया
जुस्को के अधिकारियों को देख जनता काफी आक्रोश में थी। इस सैंपल टेस्ट के आधार पर आगे की रणनीति तय कर अशुद्ध पेय जल सप्लाई का समाधान निकाला जाएगा
यह जमशेदपुर महानगर टीम की 11/07/2023 की चिलचिलाती धूप में धरना प्रदर्शन और जनता की सेवा के प्रति जुझारू पन का नतीजा है कि आज जुस्को के द्वारा जनता के कुछ घरों में पीने की पानी का सैंपल लिया गया। आम आदमी पार्टी अपने टीम के द्वारा सभी सदस्यों और आए हुए धरना प्रदर्शन में तमाम जनता को धन्यवाद देती है
इस मौके पर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कुमार, महानगर उपाध्यक्ष संतोष भगत, महानगर कोषाध्यक्ष के के देशमुख, विधानसभा उपाध्यक्ष शम्भू नाथ चौबे, रीता डे, ममिता द्विवेदी और अन्य सदस्य के साथ जुस्को मोहरदा वाटर प्लांट के हेड और बहुत सारे स्थानीय जनता मौजूद थी