सरायकेला खरसावां – आदित्यपुर सहारा गार्डन सिटी में झंडोतोलन के बाद सार्वजनिक सरस्वती पूजा का अयोजन किया गया पूजा में भोग बैठा कर खिलाया गया। झंडोतोलन डॉ कुंदन और डॉ प्रशांत के द्वारा किया गया। इस कार्य को सफल बनाने में सुबोध झा , टी के प्रसाद , विजय श्रीवास्तव, रतन राय, गुड्डू सिंह, मनीष सिंह, मणिदीप, योगेंद्र कुमार बी के सिंह और रामा सेन, आदि का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ है
सम्बंधित समाचार
18 एवं 19 मार्च को एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में होगा भव्य मिथिला महोत्सव का आयोजन
जुगसलाई फाटक के समीप जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी संगीता कुमारी के नेतृत्व में यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया
बलवंत सिंह शेरों का खुशीपुर को समर्थन सहयोगियों एवं संगत की भावना के मद्देनजर फैसला लिया : शेरों गुरु घर की मर्यादा एवं संगत की भावना का पूरा सम्मान होगा: खुशीपुर