झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर सहारा गार्डन सिटी में झंडोतोलन के बाद सार्वजनिक सरस्वती पूजा का अयोजन किया गया

सरायकेला खरसावां – आदित्यपुर सहारा गार्डन सिटी में झंडोतोलन के बाद सार्वजनिक सरस्वती पूजा का अयोजन किया गया पूजा में भोग बैठा कर खिलाया गया। झंडोतोलन डॉ कुंदन और डॉ प्रशांत के द्वारा किया गया। इस कार्य को सफल बनाने में सुबोध झा , टी के प्रसाद , विजय श्रीवास्तव, रतन राय, गुड्डू सिंह, मनीष सिंह, मणिदीप, योगेंद्र कुमार बी के सिंह और रामा सेन, आदि का  सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ है

About Post Author